scorecardresearch
 

83: सामने आया भारत के 'लिट‍िल मास्टर' सुनील गावस्कर का फर्स्ट लुक

कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर का लुक साझा किया है. उन्होंने सुनील गावस्कर की तारीफ में लिखा कि वे बस एक ही आदमी थे जिनसे वेस्ट इंडीज पेसर्स डरते थे.

Advertisement
X
फिल्म 83 में सुनील गावस्कर का लुक
फिल्म 83 में सुनील गावस्कर का लुक

डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 से सुनील गावस्कर के लुक में एक्टर ताहिर राज भसीन का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इससे पहले फिल्म में कपिल देव के किरदार में एक्टर रणवीर सिंह का लुक जारी किया गया था. दोनों ही एक्टर्स अपने-अपने कैरेक्टर के मुताबिक परफेक्ट लग रहे हैं.

कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर का लुक साझा करते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप में एंटर करते हुए, ये बस एक ही आदमी थे जिनसे वेस्ट इंडीज पेसर्स डरते थे. पेश है कपिल देव के पहले शैतान और भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर.' पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लुक को निर्माताओं ने काफी हद तक सेम रखने की कोशिश की है.

View this post on Instagram

Entering the World Cup, he was the only man the West Indies pacers feared. Presenting Kapil Dev’s first devil - India's Little Master, #Sunil Gavaskar! #ThisIs83 @ranveersingh @tahirrajbhasin @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm

Advertisement

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

बात करें कपिल देव के लुक की, तो फिल्म में रणवीर सिंह को बिल्कुल कपिल देव जैसा बनाया गया है. फिल्म से कपिल देव का लुक पहले ही जारी हो चुका है. खुद कपिल देव ने भी रणवीर के लुक की तारीफ की थी. कबीर खान निर्देशित 83 साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

दीपिका ने निभाया कपिल देव की पत्नी का रोल

फिल्म में रणवीर सिंह और ताहिर राज भसीन के अलावा मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी.

फिल्म 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा. यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली फिल्म है जिसे तीन अलग-अलग भाषा में रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement