‘कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज चलने वाले अपने दिमाग से लाखों बच्चों के दिल में जगह बना चुके लोकप्रिय कामिक्स चरित्र चाचा चौधरी को जल्दी ही रजट पट पर देखा जा सकेगा.
लाल पगड़ी पहनने वाले उम्रदराज, कामिक्स की दुनिया के हीरो पर मालिकाना हक रखने वाले डायमंड कामिक्स ने उन पर 3जी फिल्म बनाने के लिये अमेरिका की कंपनी के साथ समझौता किया है.
डायमंड कामिक्स के चेयरमैन गुलशन राय ने कहा, ‘‘हमने चाचा चौधरी पर फिल्म बनाने के लिये हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया है. यह डेढ़ घंटे से लेकर दो घंटे की 3डी फिल्म होगी.’ उन्होंने कहा कि फिल्म का बजट लगभग 60 लाख डालर होगा. हालांकि राय ने यह नहीं बताया कि फिल्म कबतक बनकर तैयार होगी.
राय ने कहा, ‘‘हमने अभी तुंरत समझौता किया है और इसमें अभी कुछ वक्त लगेगा.’’ कंपनी बिल्लू, कैप्टन व्योम, छोटू लंबू, पिंकी और महाबली शाका जैसे अपने कामिक्स के अन्य लोकप्रिय चरित्र को भुनाने के लिये इसे बढ़ावा देने हेतु इंटरनेट, टेलीविजन और मोबाइल जैसे डिजिटल प्लेटफार्म के इस्तेमाल की योजना बना रही है.
राय ने कहा, ‘हम फिलहाल 1974 से प्रकाशित लगभग 3,000 से 4,000 कामिक्स को डिजिटल रूप देने पर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इसे 0. 5 डालर की कीमत पर गूगल और रेडिफ समेत अन्य वेबसाइट पर बेचा जाएगा.
कंपनी पहले ही मोबाइल फोन के जरिये ई..कामिक्स की बिक्री के लिये टाटा डोकोमो, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ समझौता कर चुकी है. कामिक्स के अलावा कंपनी ‘मनोहर कहानियां’, सोडुकू और सत्य कथा’ जैसी पत्रिका और पुस्तकें प्रकाशित करती है.