अमिताभ बच्चन की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम को रिलीज हुए आज 21 साल पूरे हो गए हैं. ठाकुर भानु प्रताप सिंह और हीरा की इस कहानी को भारतीय दर्शक जुबानी बता सकते हैं. इस फिल्म को हम सभी ने लगभग हर रविवार टीवी पर देखा है और इसी के चलते ये अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है.
माना जाता है कि 21 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज के समय दर्शकों से बहुत बढ़िया रेस्पोंस था. हालांकि बाद में इसे टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाए जाने और सबसे ज्यादा व्यूज मिलने के बाद कल्ट की उपाधि दी गई. इतना ही नहीं इस फिल्म के अलग-अलग भाषा में रीमेक भी बने.
Dil Mere Tu Diwana Hai #AmitabhBachchan #Jayasudha #Soundarya #AnupamKher #KaderKhan #EVVSatyanarayana #AnuMalik #Sameer
AdvertisementAfter initial luke warm response on Box Office, movie gained cult status as one of the most viewed and telecasted one on television pic.twitter.com/AC54YYP4b6
— Movies N Memories (@BombayBasanti) May 20, 2020
सूर्यवंशम के रीमेक को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और भोजपुरी भाषा में बनाया गया था. ये फिल्म बंगाल में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. डायरेक्टर E. V. V. Satyanarayana ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अमिताभ बच्चन संग सौंदर्या, अनुपम खेर, कादर खान, राजेश खट्टर, नीलिमा अजीम और अन्य एक्टर्स ने इसमें काम किया था.
कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ
26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड रोहमन ने 'जान' लिखकर किया विश
अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाली इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है और ये आज भी कई मौकों पर टीवी पर देखने को मिल जाती है.