scorecardresearch
 

तसलीमा ने 'मसान' की जमकर की तारीफ

विवादों में घिरी मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन 'मसान' फिल्म देखकर दंग रह गईं. उन्हें इसकी तारीफ के लिए शब्द नहीं मिले.

Advertisement
X
फिल्म 'मसान'
फिल्म 'मसान'

विवादों में घिरी मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन 'मसान' फिल्म देखकर दंग रह गईं. उन्हें इसकी तारीफ के लिए शब्द नहीं मिले. नीरज घेवन निर्देशित 'मसान' चार जिंदगियों के ताने-बाने में पिरोई गई कहानी है.

तसलीना को वैसे हिंदी फिल्मों से 'ज्यादा उम्मीदें' नहीं हैं, लेकिन उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर 'मसान' के बारे में कुछ यूं लिखा, 'मुझे हिंदी फिल्मों से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश संगीत से भरी भावुक फिल्में होती हैं. लेकिन 'मसान' ने मुझे हैरत में डाल दिया. मैं नीरज घेवन को सलाम करती हूं.'

तसलीमा की ट्वीट से गद्गद् नीरज ने जवाब में लिखा, 'अभिभूत हो गया! आपका बहुत शुक्रिया.'

24 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने प्रतिष्ठित 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो पुरस्कार-प्रोमिसिंग फ्यूचर प्राइज और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द फिल्म क्रिटिक्स (फिप्रेसी) पुरस्कार जीते थे.

फिल्म में ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी और विकी कौशल मुख्य भूमिका में हैं.

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement