'पानी दा रंग' और 'साडी गली' के बाद आयुष्मान खुराना अपना तीसरा गाना परोसने के लिए तैयार हैं. लाजमी है कि यह गाना भी पंजाबी ही है. इस गाने में उनके साथ हुमा कुरैशी भी हैं. आयुष्मान ने ट्वीट कर इसका टीजर रिलीज किया है.
Yay! @RochakTweets @guggss @GautiDiHatti RT @patilashish Mitti Di Khushboo TEASER http://t.co/143CA3l7V5 feat @ayushmannk @humasqureshi
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 7, 2014
टी सीरीज के बैनर के साथ यह एल्बम रिलीज किया जाएगा. अमित रॉय ने इसका वीडियो डायरेक्ट किया है. वहीं रोचक कोहली इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं. इस एल्बम के अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म 'हवाईजादा', 'दम लगाके हइसा', '1911' और 'हमारा बजाज' में काम कर रहे हैं.
देखिए इस गाने का ट्रेलर-