scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जीनत से ऐश्वर्या तक, बॉलीवुड ऐसा रहा विश्व सुंदरियों का सफर

जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 1/11
मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म से अपने लुक की एक झलक उन्होंने गुरुवार को शेयर की. बॉलीवुड में ऐसी तमाम एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने पहले मॉडलिंग की या फिर किसी ब्यूटी पेंजेंट में पार्टिसिपेट किया और फिर जीतने के बाद वे सिनेमा में आ गईं. हालांकि, ऐसा नहीं था कि मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड या कोई अन्य ब्यूटी पेंजेंट जीती हुई सभी मॉडल्स एक्टिंग में कामयाब हुईं. इनमें से कुछ ऐसी भी थीं जिनका करियर सिनेमा में वैसा नहीं चमका जैसी कि उम्मीद की जा रही थी. आइए जानते हैं कैसा रहा विश्व सुंदरियों का सफर...
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 2/11
जीनत अमान
मिस इंडिया एशिया पेसिफिक की विनर रहीं जीनत अमान को उनके बोल्ड लुक्स के लिए जाना जाता था. साल 1971 में रिलीज हुई उनकी फिल्म दम मारो दम और हरे कृष्णा हरे रामा को काफी सराहा गया. फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जिस तरह उन्होंने काफी एक्सपोजिंग अवतार दिखाया उसने सभी को हैरत में डाल दिया था.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 3/11
जूही चावला
आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जूही चावला भी एक वक्त पर मिस इंडिया रही हैं. उन्होंने साल 1984 का मिस इंडिया क्राउन अपने नाम किया था.
Advertisement
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 4/11
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या को आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है. साल 1994 में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. ऐश्वर्या के बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि वह हॉलीवुड में कदम रखने वाली पहली महिला एक्ट्रेस थीं.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 5/11
सुष्मिता सेन
साल 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इससे पहले वह मिस वर्ल्ड का भी खिताब जीत चुकी हैं. ऐश्वर्या ने भी हिंदी सिनेमा में काफी वक्त तक काम किया है लेकिन इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 6/11
लारा दत्ता
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा दत्ता हिंदी सिनेमा में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकीं जिसकी उम्मीद की जा रही थी. उन्होंने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 7/11
प्रियंका चोपड़ा
प्रिंयका को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कामयाब रहीं मिस वर्ल्ड्स में से एक कहा जा सकता है. प्रियंका का न सिर्फ बॉलीवुड करियर काफी कामयाब रहा बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी काम किया जिसमें वह आज भी कामयाब हैं.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 8/11
नेहा धूपिया
साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं नेहा धूपिया ने बड़े पर्दे पर खूब काम किया है. इसके बाद वह छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय रहीं और अब वह रेडियो पर भी जादू दिखा रही हैं.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 9/11
दिया मिर्जा
साल 2001 में दिया ने रहना है तेरे दिल में से अपने करियर की शुरुआत की थी. दिया साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक बन चुकी हैं.
Advertisement
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 10/11
जैकलीन फर्नांडिस
वर्तमान में भी कई फिल्मों में काम कर रहीं जैकलीन ने साल 2006 में मिस श्रीलंका का खिताब जीता था.
जीनत अमान से ऐश्वर्या तक, कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड में विश्व सुंदरियों का सफर
  • 11/11
तनुश्री दत्ता
पिछले साल MeToo कैंपेन के चलते काफी चर्चा में रहीं तनुश्री दत्ता ने साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था.
Advertisement
Advertisement