प्रियंका चोपड़ा उस समय काफी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत अचानक छोड़ दी थी. प्रियंका के बाहर होने के पीछ क्या असली वजह थी, ये पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई. लेकिन कयास जरूर लगाए गए.
अब स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रियंका का भारत छोड़ने का फैसला रेशमा शेट्टी से प्रभावित था, जो उनकी मैनेजर हैं. बताया गया कि रेशमा की टीम द्वारा समझाने पर ही प्रियंका ने फिल्म छोड़ी थी. प्रियंका भारत के लिए सब कुछ तय कर चुकी थीं, लेकिन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी नहीं चाहती थी कि प्रियंका का करियर लड़खडाएं. फिल्म की कास्ट उस तरह नहीं थी, जिस तरह सोची गई थी.
इसके बाद प्रियंका ने तत्काल फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को कॉल लिया और उन्हें अपनी चिंताएं जाहिर कीं. बता दें कि रेशमा पहले सलमान की भी मैनेजर रही हैं.
प्रियंका हॉलीवुड फिल्म और अपना एबीसी टीवी शो क्वांटिको पूरा कर बॉलीवुड में रीएंट्री कर रही हैं, ऐसे में वे धमाकेदार वापसी चाहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा के बारे में यह भी कहा गया कि उन्होंने अपनी शादी के चलते भारत छोड़ी.
पिछले महीने उन्होंने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से सगाई की थी.
भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट कर इस ओर इशारा किया था.
प्रियंका की शादी की डेट अभी तय नहीं है.