scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?

रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 1/7
मार्वल कॉमिक्स अमेरिका में बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे. हॉलीवुड मार्वल के किरदारों को बड़े पर्दे पर लाया और आज की तारीख में मार्वल अरबों का बिजनेस है. स्पाइडर मैन, आयरन मैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका और ऐसे तमाम सुपरहीरो न सिर्फ कॉमिक्स से निकल कर इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर हो गए बल्कि इसने मार्वल स्टूडियो को बेहिसाब बिजनेस भी दिया. सवाल ये है कि एक के बाद एक सीक्वल और रीमेक फिल्में बनाने में जुटा बॉलीवुड अपने उन कॉमिक किरदारों को बड़े पर्दे पर कब लाएगा जिनकी न सिर्फ बेहिसाब फैन फॉलोइंग है बल्कि क्रिएटिव लेवल पर उनका कंटेंट बहुत ज्यादा रिच है.
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 2/7
नागराज राज कॉमिक्स का एक ऐसा किरदार है जिसे हम सब बचपन से जानते हैं. आज के बच्चे भी नागराज के भली भांति परिचित हैं. एक ऐसा सुपरहीरो जो अपनी कलाई से जहरीले सांप छोड़ता है. जिसका काफी अट्रैक्टिव लुक है और जो बुराई से लड़ने के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा देता है. उड़ने, लड़ने और सांपों जैसी ढेरों सुपर पावर्स से लैस इस सुपरहीरो की कहानी इतनी दिलचस्प है कि कोई भी इसे देखना चाहेगा. लेकिन बॉलीवुड अब तक नागराज को बड़े पर्दे पर नहीं लाया है.
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 3/7
राज कॉमिक्स के सुपरहीरोज को यदि बड़े पर्दे पर लाया जाए तो बॉलीवुड भी अमेरिका की मार्वल स्टूडियो जैसे एक जबरदस्त सीरीज शुरू कर सकता है. हम एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर देखने की बजाए अपने ही यहां के सिनेमा को बिजनेस देंगे. यदि बात बजट की है तो अब भारत में बेहद भारी भरकम बजट वाली फिल्में बननी शुरू हो गई हैं. वक्त है जब हमें विचार करना चाहिए अपने उस कंटेंट पर जो अब तक दुनिया के लिए अनछुआ है. सुपर कमांडो ध्रुव भी उन सुपर हीरोज में से है जिसकी कॉमिक्स बच्चा पढ़ना चाहता है. आखिर भारत का सुपर कमांडो ध्रुव अमेरिका के कैप्टन अमेरिका को टक्कर क्यों नहीं दे सकता?
Advertisement
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 4/7
वंडर वुमेन और कैप्टन मार्वल की तरह हमारे पास भी एक लेडी सुपरहीरो है जिसका नाम शक्ति है. हालांकि शक्ति बाकी के मेल सुपरहीरोज नागराज ध्रुव और डोगा जितनी पॉपुलर नहीं है लेकिन जब बात फीमेल सुपरहीरो की आती है तो शक्ति की कहानी भी कमाल की है.
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 5/7
डोगा एक ऐसा किरदार है जिस पर फिल्म बनाने में शायद बहुत ज्यादा बजट नहीं आए. एक ऐसा शख्स जो हर तरह के असलहे से अच्छी तरह वाकिफ है. डोगा कुत्तों का बहुत अच्छा दोस्त है और वह रात के वक्त अपनी सुपरहीरो ड्रेस पहन कर जुर्म का सामना करने निकलता है. दिलचस्प बात ये है कि इस सभी सुपरहीरोज के जन्म से लेकर उनके जुर्म से लड़ने निकलने की कहानी में एक्शन रोमांस और इमोशन सब कुछ होता है. साथ ही इन कहानियों को बॉलीवुड अपने हिसाब से इंप्रोवाइज भी कर सकता है.
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 6/7
चाचा चौधरी पर हम कुछ टीवी शोज और एनिमेटेड सीरीज देख चुके हैं. इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था, लेकिन इन्हें बड़े पर्दे पर नहीं लाया गया. कॉमिक बुक्स ने नागराज कॉमिक के साथ वीसीडी बेच कर इन्हें छोटे पर्दे पर पॉपुलर करने की कोशिश की थी, लेकिन जितने सस्ते तरीके से इन्हें शूट किया गया था वे कुछ खास प्रभावी नहीं थे.
रीमेक-सीक्वल का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?
  • 7/7
मार्वल कॉमिक के सुपरहीरो थौर को मार्वल स्टूडियो ने इस तरह इंप्रोवाइज करके पेश किया है कि आज वह दुनिया भर में मशहूर है.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement