scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 1/6
करीना कपूर खान को बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माना जाता है. लेकिन करीना की नज़रों में सबसे खूबसूरत महिला कोई और थीं. वो एक ऐसी महिला थीं, जिन्हें देखकर करीना को लगता था कि 80 की उम्र में वो भी उन्हीं की तरह दिखें. ये महिला कोई और नहीं करीना की दादी कृष्णा राज कपूर थीं. करीना, कृष्णा राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर की बेटी हैं. 
80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 2/6
एक इंटरव्यू के दौरान करीना से जब पूछा गया कि आप अपनी फिटनेस का ध्यान कैसे रखती हैं? क्यों घी खाना और फैटी चीजों को खाने से दूर रहती हैं? सवाल के जवाब में करीना ने कहा था  "मैं खाने के मामले में पूरी तरह कपूर्स जैसी हूं."

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 3/6
करीना बोलीं, "खाने में घी बहुत जरूरी है." करीना ने कहा था, "मैं क्या मेरी दादी भी आज की तरीख में इस उम्र में घी खाती हैं. उन्होंने अपना वजन इतना मेंटेन कर रखा है कि शादी के वक्त 20 साल की उम्र से लेकर आजतक उसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ है."
Advertisement
80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 4/6
करीना ने बताया था "उनकी दादी की खूबसूरती का राज बैलेंस्ड डाइट है. मैं खुद चाहूंगी कि जब 80 की उम्र में अपनी दादी की तरह खूबसूरत और फिट द‍िखूं."

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 5/6
बता दें कि बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर की 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे न‍िधन हो गया. कपूर पर‍िवार के सबसे सीन‍ियर मेंबर के जाने से परिवार समेत बॉलीवुड में शोक की लहर है.

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना
  • 6/6
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement