हाल ही में पलक लिप सर्जरी कराने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके लिप सर्जरी कराने की खबरें उड़ाने लगे. तस्वीर में उनका शॉट काफी क्लोजअप है. जिसकी वजह उनके लिप सर्जरी कराने की बात उठने लगी. लेकिन पलक ने बिना देर किए लोगों के इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया था.
पलक ने अपनी इंस्टा फोटो पर लिखा था- मैं सिर्फ 17 साल की हूं. मैं लोगों के लिए खुद को बदलने वालों में से नहीं हूं. इसलिए मैम आपके आरोप गलत हैं. आजकल सर्जरी कराना ट्रेंड बन चुका है. ये प्रमोशन का नया तरीका भी हो गया है. लेकिन मैं इसके लिए नहीं हूं. आपको निराश करने के लिए सॉरी. गुड नाइट.
पलक तिवारी के इस जवाब के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में आए. लोगों ने कहा- आपको किसी की सफाई देने की जरूरत नहीं है. आप बहुत खूबसूरत हैं.