विवेक ओबेरॉय 3 सितंबर 1976 को 41 साल के हो जाएंगे. विवेक ने बॉलीवुड में एंट्री 2002 में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म 'कंपनी' से की थी. उसी साल उनकी एक और हिट फिल्म 'साथिया' आई थी. विवेक का फिल्मी करियर अच्छा चल रहा था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनके करियर को धक्का लगा और उन्हें अच्छी फिल्में मिलना बंद हो गई.
दरअसल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सलमान खान ने बीती रात उन्हें 41 बार फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. विवेक ने मीडिया को सलमान के मिस्ड कॉल्स भी दिखाए.
उस समय विवेक और ऐश्वर्या राय का अफेयर चल रहा था. विवेक से पहले ऐश, सलमान
को डेट करती थीं लेकिन दोनों के बीच बात बन नहीं पाई थी. सलमान ने जब देखा
कि ऐश, विवेक को डेट कर रही हैं तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फोन
कर विवेक को जान से मारने की धमकी दे दी.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विवेक की जिंदगी बदल गई. उन्हें बॉलीवुड में
काम मिलना बंद हो गया. इसके बाद ऐश्वर्या ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया.
ऐश्वर्या और विवेक एक साथ कई इवेंट्स और पार्टियों में नजर आते थे लेकिन ऐश्वर्या ने अपने रिलेशन को कभी पब्लिक नहीं किया था.
इसके बाद विवेक ने सलमान से सार्वजनिक रूप से और निजी रूप से दोनों तरह से माफी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के शो में विवेक ने इस बात को स्वीकार किया कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उनके करियर को प्रभावित किया. इसके लिए उन्होंने ऐश्वर्या राय पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने ही मुझे यह सब करने को कहा और बाद में इस मामले से खुद को दूर कर लिया.
विवेक ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे लोगों ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर सकते. इसके बाद मुझे अवॉर्ड फंक्शन में आने तक के लिए मना कर दिया गया था.
विवेक ने हाल ही में सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की तारीफ भी की थी और कहा
था कि वो चाहते हैं कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' फिल्म 'बाहुबली-2' के रिकॉर्ड
तोड़े.
फिलहाल विवेक, सलमान और ऐश्वर्या तीनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी कर ली. विवेक- प्रियंका का एक बेटा विवान वीर ओबेरॉय है. ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी आराध्या हैं. वहीं सलमान खान का नाम अभिनेत्री कटरीना कैफ से लेकर यूलिया तक से जुड़ा लेकिन सलमान ने अब तक शादी नहीं की है.