प्रियंका चोपड़ा की सोफी टर्नर संग एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर तब की है जब शादी के लिए निक-प्रियंका परिवार समेत जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस पहुंचे थे. वहां हुई निकयंका की वेलकम सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस ने सोफी संग फुगड़ी डांस किया.
इस दौरान प्रियंका ने व्हाइट कलर का अनाकली सूट पहना था. वहीं सोफी टर्नर ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आईं. बता दें, सोफी प्रियंका की जेठानी हैं. जल्द ही सोफी की निक के बड़े भाई जो जोनस से शादी होने वाली है.
सोफी और प्रियंका में काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. सोफी एक्ट्रेस की बैचलरेट पार्टी का हिस्सा रही थीं. इसके अलावा सोफी क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका की ब्राइड्समेड भी बनी थीं.
मंगलवार को निकयंका ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. खबर है कि कपल 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा.
जहां नामी बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. शादी, रिसेप्शन के बाद दोनों हनीमून पर निकलेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका-निक क्रिसमस के दौरान छोटा सा ब्रेक
लेंगे. तब वे दोनों हनीमून पर निकलेंगे. प्रियंका 27 दिसंबर के आसपास भारत
से रवाना होंगी और जनवरी के पहले हफ्ते में भारत लौटेंगी.
हनीमून से वापस लौटने के बाद प्रियंका
अहमदाबाद में अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग करेंगी. शूटिंग शेड्यूल
खत्म होने के बाद वे निक संग दूसरे लंबे हॉलिडे के लिए रवाना हो जाएंगी.