अपनी रईसी के लिए मशहूर 'लिकर किंग' विजय माल्या के जेट प्लेन को हाल ही में एक कबाड़ वाले ने 22 लाख की ऑनलाइन बोली लगाकर खरीदा है.
कुर्ला की एक कबाड़ फर्म ने किंगफिशर के जेट प्लेन को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) से खरीदा है.
MIAL ने एयरपोर्ट के बकाया शुल्क वसूल करने के लिए माल्या के इस जेट प्लेन की ऑनलाइन नीलामी की है.
कबाड़ कंपनी ने खरीदने के बाद 6 अप्रैल 2015 से जेट प्लेन को तोड़ने का शुरू कर दिया है. इसे 20 अप्रैल तक पूरी तरह हटा लिया जाएगा.
कंपनी का आकलन है कि प्लेन के कबाड़ से कुल 6.5 टन वजनी धातु कबाड़ इक्ट्ठा होगा. इस प्लेन में पायलट समेत 11 लोगों के बैठने की जगह थी और यह 30 साल पुराना था.