वरुण धवन को भले ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में आलिया नहीं मिली थीं. फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी वह आलिया को अपनी दुल्हन बनाने की जुगत में हैं.
डोली में दूल्हा! इवेंट की शुरूआत हीरो वरुण धवन के एक एक्ट से हुई. अपनी दुल्हन को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हंप्टी शर्मा यानी वरुण धवन स्टेज पर पहुंचे.
वरुण के बाद आलिया ने भी अपने कैरेक्टर के मूड को कैरी करते हुए एंट्री ली. वह बैंड, बाजा और बारात की धूम के साथ लोगों के बीच पहुंचीं.
'अगर मैं शादी करूंगी तो करीना का लहंगा पहन कर करूंगी'...फिल्म का यह डायलॉग बोलते हुए आलिया ने अपने कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया.
आलिया भट्ट ने सिर्फ पोस्टर में ही नहीं, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी वरुण को गोद में उठाकर प्रूव किया कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग हैं.
वरुण धवन कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपनी दुल्हनिया को लिफ्ट करने की ठान ली.
लेकिन अपनी दुल्हनिया को लिफ्ट करने के चक्कर में हंप्टी शर्मा कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए...और बड़ी चूक कर दी.
वरुण धवन ने सबके सामने आलिया भट्ट को शर्मसार कर दिया.
आलिया ने जो हरे रंग की सलवार पहनी थी, वह पारर्दर्शी था. जब वरुण ने आलिया को लिफ्ट किया तो आलिया के अंडर गार्मेंट्स भी नजर आने लगे.
फिल्म हम्प्टी शर्मा और काव्या की प्रेम कहानी है. यह 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का टाइटल यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से काफी मेल खाता है. हालांकि
फिल्मेकर का कहना है कि इस फिल्म की स्टोरी फ्रेश है.
फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन की लव स्टोरी में ट्विस्ट लाएंगे यह जनाब. टेलीविजन की दुनिया से फिल्मों में एंट्री करने लेने जा रहे सिद्धार्थ शुक्ला वरुण धवन को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. वह ना सिर्फ वरुण से उनकी दुल्हनिया चुराने की कोशिश करेंगे, बल्कि अपने फीजिक और गुड लुक्स से वरुण को कॉम्प्लेक्स देंगे.
फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह शशांक की पहली फिल्म है.
इवेंट में मौजूद प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया कि फिल्म 'हम्प्टी शर्मा...' के जरिए उन्होंने फिल्म DDLJ को ट्रिब्यूट दी है. करण जौहर ने कहा,'हर फिल्मकार DDLJ का कम से कम एक फ्रेम अपनी फिल्म में डालना चाहता है'.