बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी सर्दियों का लुत्फ उठाने स्विजरलैंड जा पहुंचे हैं. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है जिसमें वे वरुण और करीना संग पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तीनों कमाल के लग रहे हैं.
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं. गर्म कपड़े पहने सिर पर कैप लगाए वरुण स्लेज पर बैठे डॉगी के साथ कूल पोज दे रहे हैं.
इन फोटोज में वरुण से ज्यादा अटेंशन उनका डॉगी लेता नजर आ रहा है. यैलो ग्लासेज पहनें वरुण का यह डॉगी भी मस्ती से बैठा नजर आ रहा है.
पिछले दिनों वरुण ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं. इनमें वरुण सैंटा के गेटअप में एक बच्ची को गोद में लिए नजर आ रहे थे.
वर्क फ्रंट पर वरुण की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. डांस पर बेस्ड इस फिल्म में वरुण ने भी अपने डांसिंग स्किल्स दिखाए हैं.
इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के गाने पहले ही इंटरनेट पर छा चुके हैं.
वहीं उनकी फिल्म कूली नंबर 1 भी लाइन में है. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वरुण सारा अली खान के साथ लीड रोल में हैं.