scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल

जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 1/10
 वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को हुआ था. वो 31 साल के हो गए हैं. अपने 6 साल के करियर में उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'अक्टूबर' भी बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. वरुण ने आज तक से बात करते हुए फिल्म के दौरान के अपने अनुभव बताए. साथ ही और भी कई मुद्दों पर बात की.

जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 2/10
'अक्टूबर' की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि एक सीन के लिए उन्हें हेलमेट पहनकर  ATM से पैसे निकालने थे. इसके लिए जब वो पहली बार ATM के अंदर गए तो उन्हें हेलमेट पहने देख गार्ड को अजीब लगा. हालांकि उस समय गार्ड ने उन्हें कुछ नहीं कहा. जब वरुण वहां से निकल कर डायरेक्टर शूजीत सरकार के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सीन अच्छा नहीं लग रहा.
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 3/10
वरुण फिर हेलमेट पहन ATM के अंदर गए. इस बार गार्ड ने उन्हें डांटते हुए कहा कि तू यहीं बैठ, मैंने पुलिस को बुला लिया है. तब वरुण ने हेलमेट खोल कहा मैं वरुण हूं, शूटिंग चल रही है. वो गार्ड वरुण को पहचान नहीं पाया और कहा कि तू कुछ भी मत बोल.
Advertisement
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 4/10
नेपोटिज्म के सवाल पर वरुण ने कहा कि इसमें इंडस्ट्री का तो दोष है ही, साथ ही इसमें मीडिया का दोष भी है. आज देश का सबसे बड़ा स्टार तैमूर अली खान है. लोगों को भी वही देखना पसंद है.

जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 5/10
 वरुण का कहना है कि मुझमें बिल्कुल भी इगो नहीं है, लेकिन मेरे सामने कोई इगो दिखाएगा तो मुझमें भी इगो आ जाता है.
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 6/10
पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उन्हें फॉलो करना चाहिए.
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 7/10
उनका कहना है कि हम आसान टारगेट होते हैं. कहा जाता है कि हम किसी बात के लिए स्टैंड नहीं लेते, लेकिन जब हम कभी किसी मुद्दे पर कुछ कहते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि तुम्हारा काम एक्टिंग करना है, वही करो.
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 8/10
आलिया की खराब जनरल नॉलेज पर उन्होंने कहा कि हम रोबोट नही हैं. बहुत सी बातें हमें पता नहीं होती. इस उम्र में आलिया ने जितनी सफलता हासिल की है, ऐसा बहुत कम लोगों को मिला है. आपका काम बोलता है.

जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 9/10
कहा जाता है कि वो नताशा दलाल के साथ स्कूल के टाइम से कमिटेड हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की. अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने कहा कि मैं बस ऑडियंस के साथ कमिटेड रिलेशनशिप में हूं.

Advertisement
जब ATM के गार्ड ने वरुण को समझा चोर, पुलिस को किया कॉल
  • 10/10
उन्होंने एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि उन्हें कम पैसे मिलते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी वैल्यू कम आंकी जाती है. आप जितना काम कर रहे हैं. आपको उसका वैल्यू मिलना चाहिए. मेरी नजर में मेरी वैल्यू बहुत ज्यादा है.


Advertisement
Advertisement