आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे है. बॉलीवुड में भी प्यार के इस दिन को लोग शिद्दत के साथ मनाते हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर हम आपको बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियों के नाम बता रहे हैं, जिन्होंने किसी फिल्म में रोमांस किया तो किसी में भाई बहन के रोल में नजर आए.
फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल का अफेयर
दिखाया गया था. वहीं बाद में फिल्म 'हॉउसफुल' में दोनों भाई-बहन का रोल
प्ले करते हुए नजर आए.
सलमान खान और नीलम कोठारी की फिल्म 'हम साथ
साथ हैं' तो सभी को याद ही होगी. फिल्म में दोनों भाई-बहन बने थे.
दोनों की बॉन्डिंग शानदार थी. वहीं फिल्म 'एक लड़का एक लड़की' में दोनों ने जमकर रोमांस किया था.
फिल्म 'देसी बॉय' में दीपिका पादुकोण और जॉन
अब्राहम ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए थे. दोनो की केमिस्ट्री को काफी पसंद
किया गया था. वहीं 'रेस 2' में दोनों भाई-बहन के रोल में थे.
फिल्म 'जय हो' में सलमान और डेजी शाह लवर्स बने थे. वहीं रेस 3 में दोनों भाई बहन के रोल में थे.
प्रियंका
और रणवीर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'गुंडे' जमकर रोमांस किया. दूसरी तरफ फिल्म 'दिल धड़कने दो' में रणवीर और प्रियंका भाई बहन के किरदार में दिखे
थे.