scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां

Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां
  • 1/5
प्यार का दिन, प्यार के इजहार का दिन. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए शायद इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है. इस साल के वैलेंटाइन्स डे की शुरुआत हो चुकी हैं. दिन के साथ कुछ यादें भी ताजा हो गई हैं. आज टीवी और बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों की बात करेंगे जिन्होंने इस दिन शादी की थी.

टीवी एक्टर राम कपूर और गौतमी ने वैलेंटाइन्स डे पर ही शादी की थी. दोनों की शादी 14 फरवरी 2003 को हुई थी. दोनों सोशल साइट्स पर एक-दूसरे की तस्वीर शेयर कर प्यार का इजहार करते रहते हैं.
Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां
  • 2/5
टीवी सीरियल 'कहता है दिल जी ले जरा' के रुसलान मुमताज और निराली मेहता की जोड़ी को कौन भूल सकता है. रुसलान और निराली ने 14 फरवरी 2014 को कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने 2 मार्च 2014 को गुजराती रीति-रिवाजों से शादी की थी.
Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां
  • 3/5
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने मारिया गोरेट्टी से 14 फरवरी 1999 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1991 में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे और आखिरकार आठ साल दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया.
Advertisement
Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां
  • 4/5
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 1998 में मुंबई के एक मंदिर में शादी की थी. संजय ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ही ये शादी की थी. ये संजय दत्त की दूसरी शादी थी. इसके बाद दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 2008 में दोनों का तलाक हो गया.
Valentine's day को इन सितारों ने बनाया वेडिंग डे, यादगार रहीं जोडियां
  • 5/5
टीवी की जानी-मानी स्टार मंदिरा बेदी इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. मंदिर अक्सर अपने पति राज कौशल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मंदिरा और राज ने 14 फरवरी 1999 में शादी की थी. आज भी मंदिरा, राज कौशल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Advertisement
Advertisement