कोरोना वायरस से बचने की कोशिशें में दुनियाभर के लोग लगे हुए हैं. इस वायरस से बचने के लिए लोगों को अपने घर से ना निकलने और दूसरों से ना मिलने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में घर में समय कैसे बिताएं इस बात के कई सुझाव सोशल मीडिया पर आ गए हैं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अभी भी कुछ नई फिल्मों और वेब सीरीज का आना बाकी है. आइए आपको बताएं नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और अन्य ऑनलाइन चैनल्स पर आप कौन-से आने वाले नए शोज देख सकते हैं.
ऑपरेशन परिंदे - 13 मार्च
एक और कहानी जो आतंकवादियों और पुलिस की भागदौड़ के बारे में है. इसमें आपको अमित साध और अन्य एक्टर देखने को मिलेंगे. ये सीरीज वूट पर आएगी.
पुष्पावल्ली - 13 मार्च
कॉमेडियन सुमुखी सुरेश की अमेजन प्राइम वेब सीरीज का दूसरा सीजन है. एक साइकोपैथ लड़की, जो अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है. पुष्पावल्ली और निखिल की कहानी आपके लिए एक एंटरटेनिंग शो होगा और आपका टाइम अपनी सीट से चिपके हुए कटेगा.
फोर मोर शॉट्स प्लीज - 17 मार्च
अमेजन प्राइम की ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का नया सीजन जल्द आ रहा है. बानी जे, मानवी गागरू, सयानी गुप्ता और कृति कुल्हारी स्टारर ये सीरीज बहुत दिलचस्प है और सभी को इन चारों लड़कियों की कहानी का अंत होते देखना है.
लेडीज अप - 27 मार्च
कॉमेडियन कनीज सुरका, प्रशस्ति सिंह और सुप्रिया जोशी नेटफ्लिक्स पर अपना स्टैंड अप स्पेशल शो लेकर आ रहे हैं. इस शो में चार लड़कियां कॉमेडी करती नजर आने वाली हैं. अब कॉमेडी किसे पसंद नहीं है!
स्पेशल ऑप्स - 17 मार्च
आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के बारे में बनी इस वेब सीरीज को आप हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इसमें के के मेनन के साथ टीवी एक्टर करण टैकर, विपुल गुप्ता, सना खान संग अन्य ने काम किया है.
पेट्रियोटिक एक्ट - 29 मार्च
कॉमेडियन हसन मिन्हाज का ये शो बहुत फेमस है. इस पर हसन कई अलग-अलग विषयों के बारे में बातें करते हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो से आपको देश और दुनिया के बारे में कुछ सीखने को मिलेगा.
मस्का - 27 मार्च
मनीषा कोइराला की ये नई नेटफ्लिक्स फिल्म मस्का इसी महीने रिलीज होगी. इसमें उनके साथ कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी हैं.
शी - 20 मार्च
डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई नेटफ्लिक्स की क्राइम ड्रामा सीरीज में एक पुलिसवाली की कहानी दिखाई जाएगी. ये औरत अंडरकवर जाकर एक गैंग का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी. ये एक दिलचस्प कहानी है.
असुर - वूट
असुर की चर्चा हर तरफ हो रही है. अरशद वारसी के इस शो में आपको CBI अफसरों की थ्रिलिंग कहानी सुनने को मिलेगी. इस शो को आपको जरूर देख लेना चाहिए.
मर्जी - वूट
राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा की वेब सीरीज मर्जी, वूट
पर रिलीज हो चुकी है. ये एक लड़के और लड़की की कहानी है, जो साथ में एक रात
डेट पर जाते है और फिर सबकुछ बदल जाता है. दोनों के पास उस रात की अलग-अलग
कहानी है. आगे क्या होगा ये देखने वाली बात है.
मेंटलहुड - Zee5
करिश्मा कपूर की ये वेब सीरीज एक मां और अन्य लोगों के बारे में है. इस वेब सीरीज के काफी चर्चे भी हुए हैं.