scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में

स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 1/7
कोरोना वायरस का जैसा असर बॉलीवुड पर देखने को मिला है वैसा शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो. एक साथ इतनी सारी फिल्मों की शूटिंग का कैंसिल होना, बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का पोस्टपोन होना,  बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड ने हर वो चीज देख ली है जो वो शायद कभी सपने में भी नहीं देखना चाहता. लेकिन ऐसा नहीं है कि कोरोना के चलते ही बॉलीवुड में ये हड़कंप मचा  हो. पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब एक्टर तैयार थे, स्क्रिप्ट तैयार थी लेकिन फिल्म कभी बड़ी पर्दे पर रिलीज ही नहीं हो पाई. ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं-
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 2/7
टाइम मशीन

एक्टर आमिर खान और रवीना टंडन ने बहुत कम फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन डायरेक्टर शेखर कपूर ने दोनों को साथ में लाने की पूरी तैयारी की थी. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म बैक टू द फ्यूचर का हिंदी रीमेक बनाने की ठानी थी. उन्होंने फिल्म में आमिर-रवीना के अलावा नसीरुद्दीन शाह, रेखा और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों को भी फिल्म के साथ जोड़ा था. वो फिल्म टाइम मशीन बनाने जा रहे थे. उस जमाने में वो बॉलीवुड की पहली बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म मानी जाती.  लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते शेखर कपूर को प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बंद करना पड़ा.
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 3/7
दस

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म दस लंबे समय तक सुर्खियों में रही थी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ कहानी पर भी काफी काम किया गया था. फिल्म में आतंकवाद के बैकग्राउंड पर दिखाई गई थी. लेकिन जब आधे से ज्यादा फिल्म बनकर तैयार हो गई थी, तब फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद का निधन हो गया. उनके जाने के बाद इस फिल्म को किसी ने पूरा करने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते ये बड़े पर्दे पर कभी रिलीज ही नहीं हुई.
Advertisement
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 4/7
शूबाइट

शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी फिल्म शूबाइट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था. फिल्म में अमिताभ ने एक वृद्ध इंसान का रोल प्ले किया था जो निकल जाता है एक अनोखी यात्रा पर. उस यात्रा पर वो करता है आत्ममंथन. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इतनी बेहतरीन फिल्म एक झगड़े के चलते कभी रिलीज नहीं हुई. फिल्म को लेकर कुछ प्रोडक्शन हाउस की लड़ाई हो गई जिसके चलचे फिल्म की रिलीज डेट टलती रही. बाद में हॉलीवुड एक्टर Denzel Washington ने उस फिल्म में लीड रोल प्ले किया. वैसे आज भी अमिताभ बच्चन चाहते हैं कि उनकी फिल्म शूबाइट रिलीज की जाए.

(UTV)
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 5/7
कूची कूची होता है

करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है का एनिमेशन वर्जन बनाना चाहते थे. उन्होंने फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, संजय दत्त जैसे कलाकार अपनी आवाज भी देने वाले थे. फिल्म को 2010 में बनाना शुरू किया गया था. ऐसा बताया जाता है कि क्योंकि रोड साइड रोमियो को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सक्सेस नहीं मिली थी, इसलिए इस फिल्म को टाल दिया गया था.
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 6/7
पॉवर

अजय देवगन फिल्म पॉवर में नजर आने वाले थे.फिल्म में उनको विलेन का रोल दिया गया था. बाद में फिल्म में अमिताभ बच्चन,संजय दत्त और अनिल  कपूर को भी साइन किया गया. लेकिन जिस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहे वो कभी रिलीज ही नहीं हुई. फिल्म की मार्केटिंग को लेकर कुछ दिक्कते सामने आ गई थीं जिसके चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
स्क्रिप्ट तैयार, एक्टर तैयार, फिर भी कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्में
  • 7/7
तालिसमान

तालिसमान विधू विनोद चोपड़ा का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था. देवकी खत्री नंदन की किताब पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग भी हो गई थी और टीजर भी रिलीज कर  दिया गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन एकदम नए अवतार में नजर आ रहे थे. लेकिन ये फिल्म आर्थिक कठिनाइयों के चलते कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी थी, लेकिन तालिसमान कभी भी हकीकत नहीं बन पाई.

(VIDHU VINOD CHOPRA)

Advertisement
Advertisement