scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल

टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 1/7
बी आर चोपड़ा की महाभारत और रामानंद सागर की रामायण सुपरहिट शोज में गिने जाते हैं जिन्होंने दर्शकों के दिल पर ऐसा राज किया कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सका. बी आर चोपड़ा की महाभारत की सफलता के पीछे का कारण थी उनकी स्टारकास्ट. जो इतनी बेमिसाल थी ऐसा कभी लगा ही नहीं किसी ने एक्टिंग की हो. कई लोगों ने बी आर चोपड़ा की महाभारत देखी है. लेकिन फिर भी कई ऐसी बाते हैं जो शायद ही आपको पता हों.
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 2/7
महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज खुद कभी कृष्ण का रोल प्ले ही नहीं करना चाहते थे. उन्हें ऐसा महसूस होता कि उन में इतना अनुभव नहीं कि वो कृष्ण का किरदार निभा पाए. इसके चलते उन्होंने बी आर चोपड़ा द्वारा करवाए गया कई स्क्रीन टेस्ट तक छोड़ दिया था.
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 3/7
एक्ट्रेस जूही चावला भी महाभारत का हिस्सा हो सकती थीं. उन्हें सीरियल में द्रौपदी का रोल दिया गया था. लेकिन उस समय जूही को आमिर खान के संग फिल्म कयामत से कयामत तक में काम करना था. इसके चलते ये रोल रूपा गांगुली के पास गया.
Advertisement
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 4/7
पंकज धीर ने महाभारत में कण का किरदार निभाया था. शो में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि एक युद्धा का सीन शूट करते वक्त पंकज बुरी तरह घायल हो गए थे. एक बाण उनकी आंख के पास लग गया था. इसके चलते उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी.
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 5/7
महाभारत की ताकत थी उसकी मजबूत स्किप्ट जिसे लिखा था खुद उर्दू कवि और राइटर रही मासूम रजा ने. उन्होंने शो की स्किप्ट पर काफी मेहनत की थी. लेकिन शो शुरू होने के 2 साल बाद ही उनका निधन हो गया था. उन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है.
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 6/7
अर्जुन का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम फिरोज खान था. लोगों ने उन्हें याद जरूर अर्जुन के रूप में रखा लेकिन उन्होंने और भी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की. वो कयामत से कयामत तक और करण अर्जुन जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में भी नजर आए थे.
टीवी की महाभारत के अनसुने किस्से, जूही चावला को ऑफर हुआ था द्रौपदी का रोल
  • 7/7
महाभारत शो के कास्टिंग डायरेक्टर गुफी पेंटल थे. उन्होंने शो की स्टारकास्ट का फैसला तो किया ही था इसके अलावा शो में खुद शकुनी का रोल प्ले किया था. महाभारत में उनके किरदार को आज भी काफी याद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement