एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन अपना 43वां बर्थ डे मना रही हैं. साल 1996 में फिल्म 'फरेब' बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुमन का जन्म 26 जुलाई, 1974 को
बेंगलुरु में हुआ था. सुमन ने डायरेक्टर शंकर नाग की कन्नड़ फिल्म 'सीबीआई शंकर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सुमन अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.
मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में सुमन रंगनाथन और फरहान अख्तर के बीच नजदीकियां बढ़ीं. मजह 23 साल के फरहान को उम्र में बड़ी सुमन से पहला प्यार हुआ था. लेकिन सुमन किसी रिलेशनशिप में बंधकर नहीं रहना चाहती थीं और यही वजह बनी दोनों के अलग होने की. बाद में फरहान, अधुना से मिले और दोनों ने शादी कर ली.
कहा जाता है कि जब सुमन बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं उस वक्त एक्टर राहुल रॉय ने उनकी काफी मदद की थी.
उसके बाद फिल्म फरेब के दौरान राहुल रॉय और सुमन का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा था. हालाकिं बाद में दोनों अलग हो गए. खबरे थीं कि दोनों शादी करने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी.
इंडस्ट्रियलिस्ट उरू पटेल से भी सुमन का अफेयर रहा लेकिन इस रिश्ते का अंत
भी कड़वाहट के साथ हुआ. सुमन ने उरू पर आरोप लगाया था कि वह महिलाओं की
रिस्पेक्ट नहीं करते. इसी के साथ सुमन का कहना था कि मुझे ऐसे शख्स की कोई
जरूरत नहीं, जो खुद कंगाल हो.
बाद में उरू ने सुमन को जवाब देते हुए कहा था कि वह भले ही फिल्मों में अच्छी एक्ट्रेस ना हो लेकिन ऑफस्क्रीन वह बहुत अच्छी अदाकारा हैं.
28 दिसंबर, 2000 को सुमन ने मॉडल गौमत कपूर से शादी कर ली थी लेकिन दूसरे अफेयर्स की तरह सुमन की शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिकी.
गौतम से शादी टूटने के बाद सुमन का अफेयर बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर बंटी वालिया से हुआ और दोनों ने शादी कर ली. शादी के 8 महीने बाद ही 2006 में एकता कपूर की पार्टी में किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ. इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. खबरों की मानें तो तलाक लेने के लिए सुमन ने एलिमनी के तौर पर 2 लाख रुपये महीने की मांग की थी.