scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती

एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 1/7
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी नई किताब 'पायजामाज आर फॉरगिविंग' लॉन्च की. इस मौके पर कई सारे बड़े सितारे नजर आए. इस दौरान एक्टर रणवीर सिंह भी वहां मौजूद थे. उनका लुक हमेशा की तरह अलग था. पूरे समारोह के दौरान वे आकर्षण का केंद्र रहे. साथ ही वो अक्षय कुमार के साथ भी नजर आए.
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 2/7
रणवीर ने बुक लॉन्च के दौरान बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया और किताब में अपनी रुची दिखाई.  दर्शकों को उनका बिंदास अंदाज देखने को मिला.
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 3/7
वे एक बार फिर से अजीब ड्रेस में नजर आए. उन्होंने काले और हरे रंग के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहन रखी थी. रणवीर बेहद ही यूनिक कोट और ट्राउजर के साथ ब्लैक टीशर्ट में नजर आए.
Advertisement
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 4/7
समारोह में ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार भी शामिल थे. रणवीर और अक्षय को साथ देखना भी दर्शकों के लिए कम मनमोहक नहीं होता है. अक्षय और रणवीर दोनों एक साथ मस्ती करते हुए दिखे.
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 5/7
ट्विंकल ने कहा कि उन्होंने जिन फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है, उन सभी फिल्मों पर बैन लगना चाहिए. लेकिन ट्विंकल ने ऐसा क्यों कहा?
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 6/7
साल 1995 में हिंदी फिल्म 'बरसात' से आगाज करने वाली ट्विंकल ने असफल फिल्मों जैसे 'इतिहास', 'जुल्मी' और 'मेला' में काम किया. अक्षय से 2001 में शादी करने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था.  शुक्रवार को मुंबई में अपनी किताब 'पायजामाज आर फॉरगिविंग' के लॉन्च के मौके पर ट्विंकल ने मीडिया से बात की. इस मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट के तौर पर नजर आए.
एक बार फिर अजीब लुक में दिखे रणवीर सिंह, अक्षय संग की मस्ती
  • 7/7
इस मौके पर ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर के बारे में भी बातें की. उन्होंने मजाक में ये तक कह डाला कि- 'मैंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. मुझे लगता है कि मेरी सारी फिल्मों को बैन कर दिया जाना चाहिए, ताकि कोई उन्हें देख नहीं सके.' इस बुक लॉन्च पर इंडस्ट्री के कई सितारे और हस्तियां पहुंची हुईं थी. ट्विंकल खान्ना की मां डिंपल कपाड़ि‍या भी इस इवेंट पर लुक में दिखीं.
Advertisement
Advertisement