टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. पॉपुलर शो भाभी, कुसुम और गंगा में नजर आईं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
रुचा पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रुचा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति के साथ फोटो शेयर की है.
हालांकि रुचा ने अभी अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. लेकिन उनकी तस्वीरें देख साफ नजर आता है कि वे प्रेग्नेंट हैं. उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है.
मालूम हो रुचा ने बिजनेसमैन विशाल जायसवाल से शादी की है. दोनों 12 दिसंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे.
रुचा ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था. इसमें उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद रुचा ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया था.
रुचा की रिसेप्शन पार्टी में टेलीविजन वर्ल्ड के नामी सितारों ने शिरकत की थी. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो, उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
इसके बाद जनवरी 2017 में उन्होंने डेट करना शुरु किया था. 12 जुलाई को उन्होंने सगाई की थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को अक्सर छुपा कर ही रखा.
वैसे रुचा की विशाल के साथ ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी एक बिजनेसमैन से शादी हुई थी. लेकिन वो शादी लंबी नहीं चल पाई. शादी के तीन साल बाद अप्रैल 2013 में रुचा का तलाक हो गया था.
PHOTOS: INSTAGRAM