scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ

'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 1/7
ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए स्टार्स के रियल लाइफ में भी डेट करने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है. टीवी इंडस्ट्री में एक और ऑनस्क्रीन जोड़ी के रियल में कपल बनने की खबर आ रही है. स्टार भारत के पॉपुलर शो 'जीजी मां' के लीड एक्टर्स फाल्गुनी और सुयश के बीच अफेयर होने की चर्चा है.

'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 2/7

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों स्टार्स को सेट पर एकसाथ समय बिताते हुए देखा जाता है. वे एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं.
'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 3/7
रिपोर्ट के अनुसार, जब इस बारे में दोनों पूछा गया तो उन्होंने डेटिंग को खबरों को सिरे से नकार दिया. कहा कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.

Advertisement
'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 4/7

बता दें, कुछ समय पहले शुरू हुआ ये टीवी शो कम समय में लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है. इसमें तनवी डोगरा फाल्गुनी और दिशांक अरोड़ा सुयश का रोल निभा रहे हैं.

'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 5/7

शो में फाल्गुनी और सुयश का रोमांस दर्शकों को पसंद आ रहा है. वहीं सास-बहू के बीच का कोल्ड वॉर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. कैसे फाल्गुनी अपनी सास की हर चुनौती का करारा जवाब देती है, ये देखना काफी मजेदार होता है.
'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 6/7
बता दें, तनवी डोगरा ने 2016 में शो मेरी सासू मां से टीवी पर डेब्यू किया था. स्टार भारत के शो जीजी मां में रोल मिलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जीजी मां के पोस्टर्स में खुद को देखना एक सपने जैसा है.

'जीजी मां' के लीड एक्टर्स कर रहे डेटिंग! घंटों रहते हैं साथ
  • 7/7

वहीं दिशांक अरोड़ा कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वे लव ने मिला दी जोड़ी, सपनों से भरे नैना, पुनर्विवाह, कैसी ये यारियां, बालिका वधू जैसे शोज कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement