टीवी एक्ट्रेस एकता कौल कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. एकता और उनके पति सुमीत व्यास पैरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं. अब एकता ने पहली बार बेटे की तस्वीर शेयर की है.
हालांकि इससे पहले भी एकता ने अपने बेटे की फोटो शेयर की थीं. लेकिन किसी में भी उनके बेटे वेद का चेहरा नहीं दिखा था. इस फोटो में वेद मां एकता के कंधे पर सिर रखकर सोते दिख रहे हैं.
वेद संग क्यूट सी फोटो को शेयर करते हुए एकता कौल ने कैप्शन में लिखा- मां बनना आसान काम नहीं है, लेकिन यकीनन ही ये एक बेस्ट जॉब है. इससे बड़ा कोई सम्मान, प्यार और आशीर्वाद नहीं हो सकता.
एकता कौल और उनके बेटे की फोटो पर फैंस ही नहीं सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. फोटो में एकता के बेटे बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
एकता कौल और उनके पति सुमीत अक्सर एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते रहते हैं. एकता ने सुमीत को डैड नंबर 1 और सुमीत ने एकता को शानदार मां बताया है.
4 जून 2020 को एकता ने बेटे वेद को जन्म दिया था. तब से एकता और सुमीत बेटे संग ढेर सारा वक्त बिता रहे हैं. वे बेटे संग फोटो और वीडियो इंस्टा पर शेयर करते रहते हैं.
एकता और सुमीत टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों धूमधाम से 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
एकता ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय किया था. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एकता ने कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं.
एकता ने गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बता दें, लॉकडाउन की वजह से एकता की वर्चुअल गोदभराई हुई थी.