सीरियल ससुराल सिमर का हिस्सा रहे एक्टर मनीष रायशिंघन ने 30 जून को एक्ट्रेस संगीता चौहान से शादी की थी. कपल की शादी लॉकडाउन की वजह से सिंपल तरीके से हुई थी. कपल ने गुरुद्वारे में शादी की थी.
अब न्यूलीवेड कपल ने वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. इनमें मनीष और संगीता की दमदार केमिस्ट्री नजर आती है.
कैंडिड पोज देते हुए इस फोटो में मनीष ने संगीता को गोद में उठा रखा है. वहीं संगीता अपने जीवनसाथी मनीष को गाल पर किस करती हुई दिख रही हैं.
मनीष और संगीता शादी के दिन परफेक्ट लग रहे थे. मनीष ने ब्लू जैकेट, लाइट पिंक कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना था. वहीं संगीता ने पिंक कलर का खूबसूरत ब्राइडल सूट पहना था.
संगीता ने पंजाबी दुल्हन का गेटअप लिया हुआ था. संगीता और मनीष दोनों ने ही आउटफिट से मैच करते हुए मास्क पहने थे. उनकी शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
मास्क पहनकर मनीष और संगीता ने फेरे लिए थे. दोनों की शादी में बेहद कम लोगों ने शिरकत की थी. मनीष और संगीता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सभी फैंस और दोस्तों को शुक्रिया अदा किया है.
संगीता ने फोटो शेयर करते हुए मनीष को अपनी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा- मनीष मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हूं. मैं लकी हूं कि तुम्हारी पत्नी बनी.
''हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया. तुम मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट और मेरी ताकत हो. तुमसे मिलकर मैंने खुद को पाया है.''
संगीता और मनीष को सेलेब्स और फैंस शादी की बधाई दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को सभी ने मेड फॉर ईच अदर और खूबसूरत बताया है.
फोटो में संगीता अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए संगीता ने बताया कि उन्हें अपनी फैमिली से स्ट्रेंथ मिलती है.
PHOTOS: INSTAGRAM