scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर

शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 1/6
भारतीय संस्कृति में शादी जिंदगी के सबसे अहम रिश्तों में एक होती है. टीवी इंडस्ट्री में कई फीमेल सेलिब्रिटीज ऐसी हैं, जो अपनी शादी और काम को बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं. लेकिन कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगा दिया. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जो शादी करने के बाद इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं.

शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 2/6
मोहिना कुमारी- स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस मोहिना सिंह कुमारी ने कुछ महीनों पहले  सुयश रावत संग पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की. मोहिना ने शादी करने से पहले ही ये रिश्ता शो छोड़ दिया था. खबरें हैं कि मोहिना फिलहाल अपने निजी जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं.

शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 3/6
मिहिका वर्मा- ये हैं मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने अचानक शो को छोड़कर फैन्स को निराश कर दिया था. शो छोड़ने की वजह मिहिका की शादी बताई गई. मिहिका ने दिल्ली में यूएस बेस्ड एनआरआई से शादी रचाई और वह उनके साथ यूएस में ही शिफ्ट हो गईं. मिहिका अब अपने हसबैंड संग अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement
शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 4/6
नेहा मारदा- बालिका वधु में गहना का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस नेहा मारदा ने कुछ समय के लिए टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. नेहा ने साल 2012 में शादी की थी. इसके बाद नेहा कुछ शोज में नजर आईं. लेकिन अब एक बार फिर अपनी मैरिड और पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के लिए नेहा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.

शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 5/6
पूर्बी जोशी- मशहूर एक्ट्रेस सरिता जोशी की बेटी पूर्बी जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. पूर्बी को पहली बार फासले शो से टीवी इंडस्ट्री में ब्रैक मिला था. इसके बाद पूर्बी कॉमेडी सर्कस और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन शादी करने के बाद से पूर्बी इंडस्ट्री से गायब हैं.


शादी के बाद ससुराल के रंग में रंगी ये एक्ट्रेसेस, बीच में छोड़ा करियर
  • 6/6
एकता कौल- टीवी एक्ट्रेस एकता कौल रब से सोणा इश्क से पॉपुलर हुई थीं. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'मेरे अंगने में' को एकता ने अचानक से छोड़ दिया था, जिससे उनके फैन्स काफी निराश हुए थे. शो छोड़नी की वजह एकता की शादी को बताया गया था.


(Photos: Instagram)
Advertisement
Advertisement