2015 से पहले छोटे पर्दे के सितारों ने अपने न्यू ईयर रिजोल्यूशन साझा किए. आगे
जानिए नए साल में इन टीवी सितारों की क्या हैं तमन्नाएं....
अनुज सचदेवा: मैं अपनी एनर्जी अच्छे कामों में लगाना चाहूंगा. अभी मैं अपना सारा
वक्त फोन पर खराब करता हूं. मैं ऐसे लोगों से मिलना चाहूंगा जिनसे मुझे सकरात्मक
ऊर्जा मिल सके.
आशका गोराडिया: मेरे लिए रिजोल्यूशन कुछ वादे होते हैं, जो हम खुद से करते हैं. मैं
नए साल में खुश रहना चुनती हूं. मैं खुशी के लिए नए साल या किसी खास पल का
इंतजार नहीं करूंगी.
ऐश्वर्या सखूजा: 2014 में मेरा ज्यादातर वक्त प्लानिंग करने में ही बीता. मैं 2015 में
अपनी जिंदगी का हर पल जीना चाहता हूं. अपनी जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा भी
मैं मिस नहीं करना चाहूंगी.
आशा नेगी: फीयर फैक्टर में हिस्सा लेने के बाद मैं खुद को मजबूत करने पर काम करना
चाहूंगी. मैं ड्राइविंग और स्विमिंग क्लासेज में भी हिस्सा लेना चाहूंगी.
गौरव शर्मा: मैं नए साल में नए डांस स्टाइल और फाइटिंग स्टाइल स्विमिंग सीखना चाहता हूं.
नील भट्ट: मैं नए साल में खुद को शांत करने, करियर को नई उड़ान देने और कुछ नया
करने पर काम करना पसंद करूंगा.
रोहन मेहरा: मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहता हूं. मुझे न्यू ईयर रिजोल्यूशन में
ज्यादा यकीन नहीं है.
शांतनु माहेश्वरी: मैं न्यू ईयर रिजोल्यूशन में भरोसा नहीं करता हूं लेकिन फिर भी मैं
कोशिश करूंगा कि नए साल में मुझे गुस्सा कम ही आए.
शुभांगी लटकर: मैं नए साल में अपने वेस्ट कम करने के लिए मेहनत करूंगी. मैं नए साल
में प्रकृति के करीब रहना चाहती हूं. मैं अपने गार्डन में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना
पसंद करूंगी.