बालिका वधू
बाल विवाह जैसे गंभीर मामले पर बेस्ड शो बालिका वधू को कलर्स पर री-टेलाकीस्ट किया जा रहा है. दर्शक इसे सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे देख सकते हैं. शो में प्रत्युषा बनर्जी, शशांक व्यास, सिद्धार्थ शुक्ला, स्मिता बंसल, सुरेखा सिकरी, अनूप सोनी, अविका गौर और अविनाश मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था. शो को अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी मिली थी.