scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी

दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 1/7
लॉकडाउन में दूरदर्शन को बंपर टीआरपी मिल रही है. रामायाण, शक्तिमान जैसे आइकॉनिक शोज को री-टेलीकास्ट कर दूरदर्शन नंबर वन चैनल बन गया है. वहीं प्राइवेट चैनल जो अपने फिक्शनल और नॉन फिक्शनल शोज की वजह से टीआरपी में टॉप पर काबिज रहते थे. वे अब पिछड़ गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान लोगों को सास बहू ड्रामा से ज्यादा 90s के आइकॉनिक शोज एंटरटेन कर रहे हैं. अपनी घटती टीआरपी को देख बाकी चैनल्स ने भी सुपरहिट शोज का री-टेलीकास्ट करना शुरू कर दिया है. नजर डालते हैं इन शोज पर.

दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 2/7
ऑफिस ऑफिस


पंकज कपूर का एवरग्रीन शो ऑफिस ऑफिस सोनी सब पर दिखाया जा रहा है. ऑफिस ऑफिस इंडियन टेलीविजन इतिहास का मोस्ट पॉपुलर शो रहा है. इसमें पंकज कपूर के अलावा देवेन भोजानी, मनोज पाहवा, हेमंत पांडे और संजय मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी. पंकज ने शो में मुसद्दीलाल का रोल निभाया था, जो कि सरकारी ऑफिस के चक्कर काटता है.
दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 3/7
बालिका वधू


बाल विवाह जैसे गंभीर मामले पर बेस्ड शो बालिका वधू को कलर्स पर री-टेलाकीस्ट किया जा रहा है. दर्शक इसे सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे देख सकते हैं. शो में प्रत्युषा बनर्जी, शशांक व्यास, सिद्धार्थ शुक्ला, स्मिता बंसल, सुरेखा सिकरी, अनूप सोनी, अविका गौर और अविनाश मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था. शो को अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी मिली थी.
Advertisement
दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 4/7
नागिन 1


मौनी रॉय, अदा खान, अर्जुन बिजलानी, सुधा चंद्रन का सुपरहिट शो नागिन 1 एक बार फिर से कलर्स टीवी पर लौटेगा. नागिन के पहले सीजन ने इतिहास रचा था. एकता कपूर का ये शो टीआरपी रेटिंग में ज्यादातर नंबर वन पर काबिज रहता था.
दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 5/7

सीआईडी

पॉपुलर क्राइम बेस्ड शो सीआईडी ने भी टीवी पर कमबैक कर लिया है. सीआईडी को पहले की तरह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. इसमें शिवाजी सतम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया था. ये शो टीआरपी में छाया रहता था.
दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 6/7

हम पांच


एकता कपूर के हिट शो हम पांच को भी री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. जब एकता 17 साल की थीं तब उन्होंने ये शो बनाकर जबरदस्त सफलता पाई थी. हम पांच जीटीवी पर हर दिन दोपहर 12 बजे दिखाया जा रहा है.
दूरदर्शन को TRP में टक्कर देने की कोशिश, इन 6 सुपरहिट शो ने की वापसी
  • 7/7
बिग बॉस 13


बिग बॉस 13 भी कलर्स पर धमाल मचा रहा है. सीजन 13 ने टीआरपी रेटिंग्स में रिकॉर्ड बनाया था. सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विजेता बने थे. बिग बॉस 13 में हुई लड़ाईयां, एग्रेशन ने लोगों को काफी एंटरटेन किया. साथी ही शहनाज-सिद्धार्थ की मस्ती भी लोगों को खूब पसंद आई.
Advertisement
Advertisement