scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स

कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 1/10
सोशल मीडिया के इस जमाने में यूट्यूब, फेसबुक के अलावा और भी कई नेटवर्क‍िंग प्‍लेटफॉर्म्‍स धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं. आज की जेनरेशन ट‍िक टॉक, इंस्‍टाग्राम, ट्व‍िटर जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स का भी जबरदस्‍त इस्‍तेमाल कर रही है. लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी वीडियोज और फोटोज जमकर देखी जाती है या कहें वायरल होती हैं. दरअसल, ट‍िक टॉक पर बॉलीवुड स्‍टार्स के कुछ डुप्‍लीकेट चेहरे हैं जिनके वीडियोज काफी पसंद किए गए हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी की एक डुप्‍लीकेट का वीडियो काफी वायरल हुआ है. आइए जानें ट‍िक टॉक के उन सुपर स्‍टार्स के बारे में जो ट‍िक टॉक के स्‍टार हैं.


कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 2/10
प्रियंका चोपड़ा
अमाया डोंगरे नाम की यह लड़की ट‍िक टॉक पर प्रियंका चोपड़ा के वीडियोज के लिए फेमस है. हालांकि अमाया का लुक प्रियंका से उतना नहीं मिलता लेकिन अमाया एक्‍ट्रेस के गानों की अच्‍छी मिमिक्री कर लेती है.

कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 3/10
ऐश्‍वर्या राय
ऐश्‍वर्या राय की यह डुप्‍लीकेट काफी मशहूर हुई थीं. ऐश्‍वर्या की इस डुप्‍लीकेट ने अपनी एक्‍ट‍िंग से भी लोगों को इंप्रेस किया था.
Advertisement
कियारा से लेकर मधुबाला तक, बॉलीवुड के वो हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स जो हैं बेहद लोकप्रिय
  • 4/10

कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 5/10
कटरीना कैफ
कटरीना की इस ट‍िक टॉक डुप्‍लीकेट का नाम एलिना राय है. एलिना मुंबई की एक फैशन ब्‍लॉगर है. ट‍िक टॉक पर उनके वीडियोज पॉपुलर होने के बाद लोग एलिना को ट‍िक टॉक क्‍वीन बता रहे हैं.
कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 6/10
मधुबाला
प्रियंका कांडवाल नाम की ये युवती ना केवल मधुबाला के डायलॉग्स की कॉपी कर वीडियोज बनाती हैं बल्कि मधुबाला के गानों पर परफॉर्म भी करती हैं.

कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 7/10
रेखा
सिम्‍मी ठाकुर ने ट‍िक टॉक पर रेखा को कॉपी किया है. रेखा की यह ट‍िक टॉक डुप्‍लीकेट काफी फेमस हुई थी.
कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 8/10
श्रीदेवी
राखी नाम की इस लड़की ने श्रीदेवी की कॉपी की है. ट‍िक टॉक में श्रीदेवी के जैसा मेकअप और उनकी तरह बड़ी बड़ी आंखों वाली राखी श्रीदेवी की कार्बन कॉपी लग रही हैं.
कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 9/10
आलिया भट्ट
फिल्‍म गली बॉय में आलिया भट्ट के लुक में एक इस लड़की का ट‍िक टॉक वीडियो काफी वायरल हुआ है.
Advertisement
कियारा से लेकर मधुबाला तक, पॉपुलर हैं सेलेब्स के हमशक्ल टिकटॉक स्टार्स
  • 10/10
पूजा भट्ट
अर्शी खान नाम की यह ट‍िक टॉक स्‍टार एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट की डुप्‍लीकेट है. वीडियोज देख लोगों ने भी उसे पूजा भट्ट का डुप्‍लीकेट कहा है.

Advertisement
Advertisement