scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन

टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 1/8
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनके रिलेशन को लेकर कई खबरें सामने आईं हैं.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 2/8
रिपोर्ट की माने तो दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ पर अपना काफी कंट्रोल रखती हैं. उन्होंने एक बॉस की तरह बागी स्टार के लिए कई रूल्स बना रखें हैं.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 3/8
दिशा ने यह भी तय कर रखा है कि टाइगर श्रॉफ शूटिंग के बाद अपनी फिमेल को-स्टार से बात नहीं कर सकते हैं. इतना ही नही बल्कि दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के बारे में पूरा ट्रैक रखती हैं.

Advertisement
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 4/8
रोजाना टाइगर का फोन चेक करना, उनके प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट रहना वो कभी भी नहीं भूलती हैं.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 5/8
दिशा ने टाइगर को सख्त हिदायत दे रखी है कि टाइगर दूसरी अभिनेत्री के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं करेंगे, टाइगर श्रॉफ के एक करीबी दोस्त का कहना है कि टाइगर अब बिल्कुल बदल चुके हैं.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 6/8
दिशा, टाइगर को लेकर काफी पजेसिव है और दिशा के इसी व्यवहार ने टाइगर को उनके दोस्तों से भी दूर कर दिया है.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 7/8
खबरों के मुताबिक दिशा की वजह से टाइगर अपने परिवार से भी काफी दूर हो गए हैं. करीबी सूत्र की माने तो टाइगर श्रॉफ की मॉ आयशा श्रॉफ को दिशा पटानी पसंद नहीं  हैं . टाइगर की बहन से तो उनकी बनती है.
टाइगर के लिए पजेसिव हैं 'गर्लफ्रेंड' दिशा, रोजाना चेक करती हैं फोन
  • 8/8
 टाइगर की मॉ की मानना है कि टाइगर दिशा के चलते उनसे दूर हो गए है. टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी के साथ दिशा के नये घर में रहते है और इसी चलते टाइगर के घर में हमेशा बहस होती रहती है. 
Advertisement
Advertisement