scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक

दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक
  • 1/5
बॉलीवुड में फिल्मों से ज्यादा टाइगर श्राफ के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी का नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. MAXIM मैगजीन के लिए कराए गए शूट की ये पहली फोटो दिशा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक
  • 2/5
दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी-2' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के खत्म होने पर दिशा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट की थीं.
दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक
  • 3/5
बता दें, फिल्‍म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल हैं. जिसमें टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयी थीं. लेकिन इस बार फिल्म में टाइगर की रियल लाइफ लव दिशा को कास्ट किया गया है. बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
Advertisement
दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक
  • 4/5
बताया जाता है कि फिल्म में दिशा के रोल को करने के लिए श्रद्धा काफी उत्सुक थीं. लेकिन दिशा और टाइगर की रियल लाइफ केमिस्ट्री को भुनाने के लिए मेकर्स ने श्रद्धा को नहीं लिया.
दिशा पटानी ने कराया PHOTO SHOOT, सोशल मीडिया पर छाया लुक
  • 5/5
वहीं खबरे आ रही हैं कि दिशा तमिल फिल्म 'संघमित्रा' में लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में पहले श्रुति हासन को लिया गया था. लेकिन श्रुति ने फिल्म को छोड़ दिया और दिशा की फिल्म में एंट्री हो गई. फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में दिशा के अलावा जयम रवि और आर्य भी नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement