पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन इनमें से कई स्टारकिड्स अपनी पहली फिल्म में या तो फ्लॉप साबित हुए या फिर पहली ही फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया. आइए जानें सारा अली खान से लेकर जाह्न्वी कपूर तक उन स्टारकिड्स का नाम और उनकी पहली फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन.
कैसा रहा इनके पहले फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
सई मांजरेकर
जल्द ही डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी सलमान खान के साथ दबंग 3 से डेब्यू करने वाली हैं.
सई के लिए दबंग 3 एक सुनहरे मौके से कम नहीं है. पहली ही फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका कम ही लोगों को मिलता है. दबंग 3 से पहले दबंग 2 और दबंग 1 अच्छी कमाई कर चुकी है. अब दबंग की यह फ्रेंचाइजी कितना सक्सेसफुल हो पाएगी और सई के फिल्मी करियर पर इस फिल्म का क्या असर पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
सारा अली खान
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल
फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित
हुई थी. 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 102 करोड़ का कारोबार किया. यह
फिल्म कमर्शियली तो सक्सेसफुल थी ही साथ ही सारा अली खान को भी इससे पहचान
मिली.
जाह्न्वी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर ने
भी पिछले साल धड़क से डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली.
इसमें जाहृन्वी के काम को भी सराहा गया था.
ईशान खट्टर
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने यूं तो फिल्म
वाह लाइफ हो तो ऐसी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड डेब्यू किया था,
लेकिन उन्हें पहचान 2018 में आई धड़क से मिली.
अनन्या पांडे
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने इस साल
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी
तरह पिट गई. इसके साथ ही अनन्या के करियर की भी शुरुआत फ्लॉप रही.
करण कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया ने इस साल
फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो औसत से नीचे
ही रही लेकिन करण कपाड़िया का काम ठीक ठाक रहा.
प्रनूतन बहल
एक्टर मोहनीस बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने इस
साल फिल्म 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी
रही लेकिन प्रनूतन ने अपनी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ बटोंरी.