फिल्म शोले में कालिया के रोल से मशहूर हुए एक्टर विजू खोटे ने आज 30 सितंबर को अपनी आखिरी सांस ली. हिंदी सिनेमा में कालिया के किरदार से गहरी छाप छोड़ने वाले विजू का नाम इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार था. फिल्मों में सपोर्टिव रोल में उनके हर किरदार को लोगों ने पसंद किया लेकिन कालिया का वह रोल दर्शकों को आज भी याद है. यह यादगार रोल उनके फिल्मी करियर के अहम किरदारों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए विजू कैसे सलेक्ट हुए थे?
एक इंटरव्यू में कालिया उर्फ विजू खोटे ने बताया, "एक दिन अचानक उन्हें
डायरेक्टर रमेश सिप्पी के ऑफिस से कॉल आया और मिलने के लिए बुलाया गया. जब
मैं ऑफिस के अंदर जा रहा था तब अमजद खान वहां से निकल रहे थे. उन्होंने
मेरी ओर देखते हुए कहा कि अच्छा रोल है हां बोल देना".
(फोटो: शोले के एक सीन में अमजद खान और विजू खोटे)
और फिर कुछ इस तरह विजू ने कालिया के रोल के लिए हां कर दी. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि विजू और अमजद खान एक ही थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे और एक साथ कई नाटक में काम कर चुके हैं.
विजू ने बातचीत में रोल के दौरान कई और किस्सों का भी जिक्र किया. कालिया
के रोल की तैयारी के दौरान उन्हें घोड़े के कारण जो परेशानी हुई वह कुछ ऐसी
है. उन्होंने बताया कि फिल्म में घुड़सवारी का सीन शूट करना उनके लिए बहुत
मुश्किल था.
विजू ने कहा, "जिस घोड़ी का इस्तेमाल फिल्म में किया गया, वह एक रेस हॉर्स रह चुकी थी इसलिए उसमें काफी रफ्तार थी. कई बार सेट पर हल्की सी भी आवाज सुनने पर वह उग्र हो जाती थी और मुझे 6-7 बार जमीन पर गिराया भी था."
उन्होंने फिल्म के सीन्स को शूट करने के लिए क्रू को जो मेहनत करनी पड़ी उसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा "फिल्म को 35 मिमी. और 70 मिमी. कैमरा में शूट किया गया था और इसलिए हर सीन को दो बार अलग-अलग लेंसेंज से शूट किया गया. फिल्म में मेरी स्क्रीन स्पेस लगभग 7 मिनट की है."
विजू ने फिल्म के लीड एक्टर्स और कैरेक्टर एक्टर्स के बीच जो डिफरेंसेज थे उस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- "लीड एक्टर्स और कैरेक्टर एक्टर्स एक-दूसरे से ज्यादा मिलते नहीं थे. इसलिए नहीं कि दोनों के एक साथ वाले सीन कम थे, वह इसलिए क्योंकि दोनों अलग-अलग होटल्स में ठहरे थे. लीड एक्टर्स हॉलीडे इन में थे और हमें (विजू, मैक मोहन और अमजद) को होटल बैंगलोर इंटरनेशनल में ठहराया गया था."
"हमारी पिकअप गाड़ी भी अलग-अलग थीं. फिल्म के चार मेन कैरेक्टर्स (अमिताभ, धमेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार) रमेश सिप्पी के साथ सेट से लेकर होटल तक एक साथ ट्रैवल करते थे."
विजू खोटे की तरह उनका परिवार भी हमेशा से एक्टिंग, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा रहा. उनके पिता नंदू खोटे नामी स्टेज एक्टर थे. उनकी बुआ दुर्गा खोटे भी हिंदी फिल्मों की टैलेंटेड अदाकाराओं में थीं. विजू की बहन दुर्गा खोटे भी शरारत, सीना, छोटी बहन आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भांजी भावना बलसावर, फेमस टीवी शो देख भाई देख में नजर आई थीं.
विजू ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी और मराठी में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने लगभग 30 टीवी सीरियलों में भी काम किया. विजू को कॉमेडी करना पसंद था और इसलिए उन्होंने विलेन के रोल छोड़कर कॉमिक रोल्स करने शुरू किए थे.
(फोटो: फिल्म अंदाज अपना-अपना में सलमान के साथ विजू)
फोटो सोर्स: ट्विटर