बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे यूं तो अब तक अपनी फिल्मों और वेबसीरीज के चलते ही चर्चा में बनी रही हैं. लेकिन अब वे सिनेमा की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ा चुकी हैं. दरअसल हाल ही में फिल्म स्लीपवॉकर्स का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म के साथ ही राधिका आप्टे अपनी डायरेक्शन पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने डायरेक्शन में अपने हाथ आजमाए हों. जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में
90 के दौर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने समय के साथ-साथ अपने आप को बदला और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहते हुए डायरेक्शन में हाथ आजमाया. वे अब तक पाप, जिस्म 2, कजरारे, हॉलीडे और धोखा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का पहला प्यार यूं तो एक्टिंग ही है लेकिन साल 2007 में उन्होंने फिल्म तारे जमीं पर को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को पहले अमोल गुप्ते डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन आमिर के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद आमिर खान ने डायरेक्शन की कमान संभाली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की.
कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अजय देवगन भी डायरेक्शन की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में फिल्म यू, मी और हम का निर्देशन किया था. ये कहानी एक मैरिड कपल की थी जिसमें पत्नी अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही थी. इस फिल्म में रियल लाइफ कपल अजय और काजोल ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.
पेज 3, वेक अप सिड जैसी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी फिल्म डेथ इन द गंज के साथ अपनी डायरेक्शन पारी की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन क्रिटिक्स के बीच इस फिल्म को काफी सराहा गया था.
कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर और कैरेक्टर एक्टर के तौर पर दिख चुके रजत कपूर सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहे और उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है. उनकी सबसे चर्चित फिल्म आंखों देखी के सहारे वे अपनी डायरेक्शन की क्षमता का लोहा मनवाने में भी कामयाब रहे थे.
निशांत, जाने भी दो यारो, स्पर्श, मिर्च मसाला, कथा, आक्रोश जैसी फिल्मों में नजर आ चुके लेजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी एक फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. शाह ने साल 2006 में फिल्म यूं होता तो क्या होता को डायरेक्ट किया था.
सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज, अंधाधुन जैसे कई लोकप्रिय प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे अब अपनी फिल्म स्लीपवॉकर्स के चलते चर्चा में हैं. इस फिल्म के साथ ही राधिका अपनी डायरेक्शन पारी की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म में लीड भूमिकाओं में गुलशन दैवेया और शहाना गोस्वामी नजर आएंगे.
अरबाज खान ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन एक्टिंग में सफलता हासिल नहीं हुई तो उन्होंने डायरेक्शन का रुख कर लिया था. उन्होंने अपने भाई सलमान खान की फिल्म दबंग 2 को डायरेक्ट किया था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
फायर, अर्थ और कमली जैसी कई मीनिंगफुल फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस नंदिता दास ने फिराक और मंटो जैसी कई पॉलिटिकल और पावरफुल फिल्मों का निर्देशन किया है.