scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 1/7
बॉलीवुड की कई फिल्में इस साल अधूरी शूट‍िंग की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है. जिन फिल्मों की शूट‍िंग पूरी हो चुकी थी, उन्हें लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉरर्म्स पर रिलीज कर दिया गया, लेक‍िन जिन फिल्मों के कुछ हिस्से शूट होने बाकी थे वे शूट‍िंग पूरी होने तक लटक कर रह गए. वैसे तो फिल्म की शूट‍िंग आसान बात नहीं है और कई बार इसमें कई महीने बीत जाते हैं. लेक‍िन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी शूट‍िंग एक-दो महीने में पूरी हो गई. आइए जानते हैं उनक फिल्मों का नाम.

जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार- हुमा कुरैशी स्टारर जॉली एलएलबी 2 की शूट‍िंग महज 30 दिनों यानी एक महीने में हो गई थी. इतने कम समय में शूट‍िंग पूरी करने का फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया था. सुभाष कपूर निदेर्श‍ित इस फिल्म को रियल लोकेशंस पर शूट किया गया था, जिस वजह से यह जल्दी निपट गई थी.

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 2/7
हाउसफुल 3

इस कॉमेडी ड्रामा की शूट‍िंग 38 दिनों में पूरी कर ली गई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभ‍िषेक बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म की शूट‍िंग लंदन, सेंट्रल लंदन के मार्लो मैंसन आद‍ि  कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है. फिल्म में नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, लिजा हेडन, बोमन ईरानी अहम रोल में हैं.  

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 3/7
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को भी 30 दिन यानी एक महीने में पूरा कर लिया गया था. इस फिल्म के लिए भी रियल लोकेशंस का इस्तेमाल किया गया, जिस कारण फिल्म को जल्दी पूरा करने में मदद मिली. फिल्म में दिल्ली यूनिलवर्स‍िटी के रामजस कॉलेज, लखनऊ और हर‍ियाणा के लोवाखुर्द में शूट‍िंग की गई थी.

Advertisement
कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 4/7
काबिल

77 दिनों में काबिल की शूट‍िंग पूरी कर ली गई थी. ऋत‍िक रोशन और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म की शूट‍िंग को लेकर पहले 88 दिनों का प्लान बनाया गया था लेक‍िन टीम मेंबर्स ने 10 दिन पहले ही पूरी शूट‍िंग पूरी कर दी गई.
कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 5/7
बरेली की बर्फी

बरेली की गल‍ियों से रुबरू करवाती फिल्म बरेली की बर्फी की पूरी शूट‍िंग 60 दिनों यानी दो महीने में हो गई थी. रियल लोकेशंस होने की वजह से ना कोई सेट अप और ना ही कोई और झंझट . बरेली की बर्फी फिल्म की शूट‍िंग लखनऊ में हुई थी.

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 6/7
हरामखोर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी अभ‍िनीत हरामखोर ने मात्र 16 दिनों में फिल्म की शूट‍िंग पूरी कर ली थी. श्नलोक शर्मा द्वारा निर्देश‍ित इस रोमांट‍िक ड्रामा में एक स्टूडेंट और उसके टीचर की प्रेम कहानी दिखाई गई है. डेढ़ घंटे की इस फिल्म की शूट‍िंग रियल लोकेशंस पर की गई है.

कुछ ही दिनों में पूरी हुई ये हिट फिल्में, जानें किस मूवी को लगे थे बस 16 दिन
  • 7/7
की एंड का

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की इस रोमांट‍िक ड्रामा की एंड का की शूट‍िंग 45 दिनों में हो गई थी. दो घंटे की इस फिल्म को डेढ़ महीने में बनाकर डायरेक्टर आर बाल्की ने रिकॉर्ड बना दिया था. फिल्म के कुछ लोकेशंस में दिल्ली के पुराना किला भी दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement