इन दिनों कंगना रनोट और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के खूब चर्चा है. फिल्म की यह जोड़ी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
के प्रमोशन में जुट गई है. हाल ही में आयोजित इस फिल्म का प्रमोशन इवेंट बॉलीवुड के कई दिग्गज सिजारों से चमका.
जिम्मी शेरगिल और आर माधवन एक बार फिर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 2011 में रिलीज हुई
फिल्म तनु वेड्स मनु में नजर आए थे.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिंगर, कंपोजर अनु मलिक से बात करते हुए कंगना रनोट.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान आर माधवन अपने किरदार वाले लुक में ही नजर आए. कुर्ता पायजामा ड्रेस उन पर खूब फबी.
हाल ही में अपने कंधे की सर्जरी करवाकर लौटे एक्टर रणवीर कपूर मुंबई के महबूब स्टूडियो में अपने सिग्नेचर कूल स्टाइल में.
जहां कंगना और आर माधवन अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं वहीं इरफान खान भी फिल्म 'पीकू' के प्रमोशन जुटे नजर आ
रहे हैं.
अपनी अगली फिल्म मोहन जोदाड़ो के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे रितिक मुंबई एयरपोर्ट पर केजुअल लुक में.
मुंबई के ऑलिव रेस्त्रां से बाहर आती हुईं गौरी खान नीले रंग के कुर्ते में शानदार नजर आईं.