पलक ने सीरियल में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया है. गौरतलब है कि पलक ने पिछले महीने ही तारक मेहता सीरियल में एंट्री ली है. पलक से पहले यह किरदार निधी भानुशाली ने प्ले किया था.
(फोटो: तारक मेहता शो में आत्माराम और माधवी भिड़े के साथ पलक)