scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 1/8
टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भ‍िड़े का किरदार निभा रहीं पलक सिद्धवानी अब ग्रेजुएट हो गई हैं. पलक ने मुंबई के जयहिंद कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डिग्री हासिल करते हुए एक फोटो शेयर की है. पलक के कॉनवोकेशन सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 2/8
कॉनवोकेशन सेरेमनी के दौरान पलक ब्लैक ग्रेजुएशन रोब पहनीं देखी जा सकती हें. वहीं शेयर की गई वीडियो में वे अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

(फोटो: डिग्री हासिल करते हुए पलक)

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 3/8
पलक अब एडवर्टाइजिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ BMM ग्रेजुएट हो गई हैं.
Advertisement
तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 4/8
एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉनवोकेशन सेरेमनी के दौरान कॉलेज के HOD डॉ. वरालक्ष्मी ने पलक का नाम आने पर उसके सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम भी खास तौर पर लिया था.


(फोटो: तारक मेहता शो में टप्पू सेना के साथ पलक) 

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 5/8
स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में पलक ने बताया- मैं सोनू का किरदार निभाऊंगी, ये जानने वालों में वरा मैम भी थीं. उन्हें पता था कि मैं जी-जान से एक्ट‍िंग करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे वॉइस मैसेज भी भेजा था. वो बहुत उत्साहित थीं.

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 6/8
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में सोनू का अहम किरदार निभा रहीं पलक को शो में आए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन अपने अभिनय से दर्शकों को सोनू के कैरेक्टर से बांधने में कामयाब नजर आ रही हैं.


(फोटो: तारक मेहता शो में टप्पू सेना के साथ पलक)

तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 7/8
पलक ने सीरियल में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू भ‍िड़े का किरदार निभाया है. गौरतलब है कि पलक ने पिछले महीने ही तारक मेहता सीरियल में एंट्री ली है. पलक से पहले यह किरदार निधी भानुशाली ने प्ले किया था.


(फोटो: तारक मेहता शो में आत्माराम और माधवी भ‍िड़े के साथ पलक)
तारक मेहता... की सोनू हुईं ग्रेजुएट, कॉनवोकेशन सेरेमनी में यूं किया डांस
  • 8/8
फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement