scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन के लव अफेयर की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. खबर है कि यह लवबर्ड अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी साथ मनाने वाले हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लंदन में अपना नया साल साथ मनाने वाले हैं.
न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 2/8
रिपोर्ट है कि दोनों इस वक्त लंदन में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं. 22 दिसंबर को वे मुंबई से रवाना हुए हैं. उन्होंने क्रिसमस भी वहीं मनाया और अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी वहीं होगा.

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 3/8
तारा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स से उनके लंदन में होने की बात तो पता चलती है, लेकिन आदर के वहां होने की कोई खबर नहीं है. हाल ही में दोनों ने U2 कॉन्सर्ट भी साथ अटेंड किया था.

Advertisement
न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 4/8
आदर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तारा को टैग करते हुए लिखा था,'जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं'. इसके रिप्लाई में तारा ने यही स्टोरीज अपने इंस्टा स्टोरी पर ऐड किया था. यह लिखते हुए, 'हमेशा तुम्हारे साथ'.   

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 5/8
पिछले दिनों भाई अरमान जैन के रोका सेरेमनी पर तारा और आदर एक दूसरे के करीब नजर आए. दोनों को एक दूसरे को गले लगाते स्पॉट किया गया था.

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 6/8
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में तारा ने आदर संग अपने रिलेशन पर कहा था कि उन्हें आदर के साथ बाहर जाना और वक्त बिताना पसंद है. आदर उनके लिए स्पेशल हैं और दोनों को खाने से बहुत प्यार है.

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 7/8
तारा ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि दोनों इसी साल दिवाली पर एक दूसरे से मिले थे. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे.

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन
  • 8/8
बता दें तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे मरजावां में नजर आईं थी.


Advertisement
Advertisement