20 दिसंबर को पटौदी हाउस में तैमूर अली खान का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. 22 दिसंबर को तैमूर अपनी मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ मुंबई लौट गए. शुक्रवार को तीनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया.
तैमूर को सैफ ने गोद में लिया था. तैमूर ने लाल टीशर्ट, ग्रे पैंट पहना था.
तीनों न्यू ईयर पर हर साल की तरह स्विटजरलैंड जाएंगे.
20 दिसंबर को तैमूर 1 साल के हो गए. पटौदी हाउस में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
बर्थडे सेलिब्रेशन में बबिता, रणधीर कपूर, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर, उनके दोनों बच्चे, अमृता अरोड़ा, उनके पति और उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे.
तैमूर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं.
तैमूर की हर फोटो को लोग बहुत पसंद करते हैं.
करीना स्विटजरलैंड से वापस आने के बाद वीरे दी वेडिंग को पूरा करेंगी.
Pictures: Yogen Shah