सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर लगातार सुर्खियों में रहता है. फोटोग्राफर्स उसकी तस्वीरें लेना चाहते हैं और लोग उसके बारे में पढ़ना चाहते हैं. तैमूर के प्लेस्कूल नहीं जाने की खबरों के बीच जानकारी यह भी आ रही हैं कि तैमूर ने अब कुछ शब्द बोलना भी शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सैफ ने डीएनए से बातचीत में बताया कि उनका बेटा अब कुछ शब्द बोलने लगा है.
सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर ने कुछ नए शब्द सीखे हैं. वह मुझे 'अब्बा' कहकर पुकारता है.
सैफ ने बताया कि उसने बेबी और गम जैसे कुछ शब्द भी बोलना शुरू किया है.
सैफ ने बताया कि वह जब भी च्वींग गम देखता है तो गम-गम बोलना शुरू कर देता है.
सैफ ने बताया कि उसे चांद देखना पसंद है इसलिए जब भी मैं दफ्तर में होता हूं उसे चांद दिखाता हूं.
सैफ ने इसी इंटरव्यू में यह भी कहा कि तैमूर को भी बाकी बच्चों की तरह जिंदगी जीने देना चाहिए.
मालूम हो कि हाल ही में करीना कपूर खान ने भी फोटोग्राफर्स के लिए कहा था कि तैमूर के मामले में अब तो हद हो गई है.