scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'

Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 1/8
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कैरेक्टर शो की जान है. शो से कोई भी कैरेक्टर गायब होता है तो सीरियल में मजा नहीं आता है. ऐसे में जब लोगों के चहेते स्टार शो ही छोड़ दें तो फैंस का उदास होना लाजमी है. शो में टपु (टपु उर्फ टीपेन्द्र गड़ा) का किरदार निभा रहे भव्य गांधी भी जब शो छोड़कर गए थे तो फैंस को काफी बुरा लगा था.

शो में भव्य गांधी ने टपु के रोल को ऐसे अपना बना लिया था, मानो शो में भव्य के बिना टपु का कैरेक्टर नहीं हो सकता.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 2/8
हाल ही में भव्य गांधी ने ऑनस्क्रीन पापा जेठालाल (दिलीप जोशी) से मुलाकात की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर कीं. फोटो में भव्य गांधी काफी अलग नजर आए.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 3/8
तारक मेहता छोड़ने के बाद से अब भव्य काफी बदल चुके हैं. भव्य अब बड़े हो गए हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर साफ है कि वो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं.
Advertisement
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 4/8
बता दें कि भव्य का जन्म 20 जुलाई 1997 को हुआ. वो मुंबई के रहने वाले हैं.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 5/8
फिल्मों के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. टपु के किरदार से भव्य को काफी सफलता मिली थी.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 6/8
तारक मेहता के बाद भव्य शो शादी के स्यापे में नजर आए थे. भव्य की तारक मेहता की स्टारकास्ट के साथ आज भी अच्छी बॉन्डिंग है.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 7/8
बता दें कि अब भव्य की जगह राज अनादकट टपु का किरदार निभा रहे हैं. उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है. राज अनादकट 2017 में शो में आए थे.
Then & Now: फिल्मों के लिए छोड़ा था तारक मेहता, अब ऐसे दिखते हैं 'टपु'
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement