तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कैरेक्टर शो की जान है. शो से कोई भी कैरेक्टर गायब होता है तो सीरियल में मजा नहीं आता है. ऐसे में जब लोगों के चहेते स्टार शो ही छोड़ दें तो फैंस का उदास होना लाजमी है. शो में टपु (टपु उर्फ टीपेन्द्र गड़ा) का किरदार निभा रहे भव्य गांधी भी जब शो छोड़कर गए थे तो फैंस को काफी बुरा लगा था.
शो में भव्य गांधी ने टपु के रोल को ऐसे अपना बना लिया था, मानो शो में भव्य के बिना टपु का कैरेक्टर नहीं हो सकता.