तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो का एक-एक कैरेक्टर फैंस का फेवरेट है. एक भी कैरेक्टर गायब होता है तो अधूरा सा लगता है. आज हम आपको शो के एक्टर्स की रियल लाइफ फैमिली से रुबरु कराते हैं.
शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेष लोढ़ा एक लेखक भी हैं. उनकी पत्नी का नाम स्वाति है. वो एक बेटी के पिता है.
शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं. दिलीप जोशी का कैरेक्टर बहुत फेमस है. उनकी एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आती है. दिलीप जोशी की शादी जयमाला जोशी के साथ हुई है और इनके दो बच्चे भी हैं.
दिशा वाकानी शो में दयाबेन का किरदार निभाती हैं. बीते लंबे अरसे से वो शो से गायब हैं. दिशा ने मयूर पड़िया से शादी की है और अब दिशा एक बच्चे की मां हैं.
मंदार चंदवादकर शो में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर के किरदार में हैं. शो में उनका कैरेक्टर एक अनुशासन का पालन करने वाले शिक्षक है, जो कि एक ईमानदार इंसान है.
मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है. रील लाइफ में वो एक बेटी के पिता हैं और रियल लाइफ में वो एक बेटे के पिता हैं.
अमित भट्ट शो में चंपकलाल के किरदार में हैं. अमित के रियल लाइफ में दो जुड़वा बच्चें हैं. दोनों ही सोशल मीडिया स्टार हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भिड़े का किरदार सोनालिका जोशी निभा रही हैं. शो में वो अचार और पापड़ का बिजनेस करती हैं. उनके रियल लाइफ पति का नाम समीर जोशी है. उनकी एक बेटी भी है.
शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का कैरेक्टर जेनिफर मिस्त्री निभा रही हैं. जेनिफर एक बार शो छोड़कर जा चुकी हैं लेकिन फिर फैंस की डिमांड पर वो शो में वापस आ गईं. जेनिफर की शादी हो गई है. उनकी एक बेटी है.
श्याम पाठक शो में पोपटलाल के किरदार में हैं, जो कि एक पत्रकार हैं. शो में पोपटलाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अपनी शादी के लिए आतुर हैं. शो में वो कुंवारे हैं और असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं.