फिल्मी दुनिया में 'मेड फॉर इच अदर' कहलाई जाने वाली रितिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी अब टूट चुकी है. तलाक के बाद पहली बार सुजैन ने मीडिया से बात की और कहा कि ब्रेकअप का जिम्मेदार कोई भी नहीं है. मौका था सुजैन खान के कॉन्सेप्ट स्टोर के उद्घाटन का, जहां पूरा बॉलीवुड पहुंचा था.
सुजैन खान अपने कान्सेप्ट स्टोर के मौके पर बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
अपने कॉन्सेप्ट स्टोर के उद्घाटन पर सुजैन खान ने कहा, 'इस ब्रेकअप के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. जिंदगी में कई बार कठोर फैसले लेने पड़ते हैं.'
कॉन्सेप्ट स्टोर के मौके पर पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की थी. कैमरे को पोज देते रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा.
रितिक और सुजैन के तलाक की वजह बताए जा रहे अर्जुन रामपाल भी अपनी पत्नी मेहर के साथ पहुंचे.
अर्जुन रामपाल से जब इस तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्राइवेट लाइफ को सम्मान देने की सीख दे डाली.
शिल्पा शेट्टी भी इस मौके पर पहुंची.
शाहरुख खान और गौरी खान कैमरे को पोज देते हुए.
लारा दत्ता भी इस स्टोर के उद्घाटन के मौके पर पहुंची.
श्रीदेवी भी पति बोनी कपूर के साथ सुजैन के स्टोर उद्घाटन पर पहुंची.
सुजैन की बहन फराह अली खान भी स्टोर उद्घाटन के मौके पर पहुंची.
सलमान खान बस कुछ समय के लिए ही आए. वह महज 10 से 15 मिनट रुके और चले गए.
अमृता राव कैमरे को पोज देते हुए.
रितिक के मुताबिक, '17 साल के लंबे रिश्ते को तोड़ने का फैसला सुजैन ने लिया है, जिसके बाद हम दोनों अलग हो गए हैं.'
इस स्टोर उद्घाटन के मौके पर चंकी पांडे, नंदिता महतानी, रितेश सिद्धवानी, अतुल और अलविरा अग्निहोत्री, सुनील और माना शेट्टी भी पहुंचे थे.
मलायका अरोड़ा कैमरे को पोज देते हुए. मलायका यहां पति सोहेल और दोंनों बेटों के साथ पहुंची थीं.
बोनी कपूर पत्नी श्रीदेवी के साथ कार्यक्रम में आए.
सलमान खान की बहन अर्पिता भी स्टोर उद्घाटन के मौके पर पहुंची थी.
यहां अर्जुन कपूर के साथ ही मनीष मल्होत्रा, मधु शाह, अवंति बिरला, प्रीति झंगियानी, रोहित और डेविड धवन भी पहुंचे.
बॉलीवुड के मेहमानों में करण जौहर भी शामिल थे.
चटख रंग की ड्रेस में ट्विंकल खन्न बहुत अच्छी लग रही थीं.