ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी को लोग आज भी पसंद करते हैं. इन दोनों ने तलाक के बाद में दोस्त रहने का फैसला किया था और अब सुजैन ने ऋतिक के घर में अपना ऑफिस खोल लिया है.
असल में ऋतिक रोशन ने बुधवार को बताया था कि उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान कोरोना वायरस की वजह से कुछ दिनों के लिए उनके घर रहने आ गई हैं. उनका ऐसा करने का मकसद अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ समय बिताना है. अब कोरोना वायरस वजह से सुजैन काम करना तो बंद नहीं कर सकती थीं, तो उन्होंने ऋतिक के घर में ही अपना टेम्पररी ऑफिस बना लिया है.
इस ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कैसे उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड ऋतिक के घर में अपने डेस्क को बनाया है. सुजैन ने लिखा, 'मेरा टेम्पररी घर में ऑफिस बहुत दिलचस्प तरीके से बनाया गया है. फनी बात ये है कि इसे सोफे की फ्लैट कुशन और कॉफी टेबल के फट्टे साथ में रखकर बनाया गया है. इसके सामने अरेबियन समुद्र और का खाली बीच का खूबसूरत दृश्य है, जिसका आदी मुझे नहीं होना चाहिए.'
सुजैन ने आगे बताया कि कैसे वे रोज आगे बढ़ने और कुछ नया करने का प्लान लेकर तैयार हैं. इसी के साथ वे अपने बच्चों के संग भी समय बिताने वाली हैं. उन्होंने सभी से घर पर रहने और अपना ख्याल रखने के लिए कहा.
बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी. दोनों के दो बेटे रेहान और रिदान हैं. साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था.
तलाक की वजह ऋतिक रोशन का कंगना रनौत संग अफेयर माना गया था. हालांकि
सुजैन ने ऋतिक संग अपनी दोस्ती बरकरार रखी. दोनों मिलकर अपने बच्चों की
परवरिश कर रहे हैं. ये दोनों अक्सर साथ में लंच करते और ट्रिप पर साथ जाते
भी देखे गए हैं.
फोटो सोर्स: सुजैन खान इंस्टाग्राम