सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने इस केस को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में विकास सिंह ने बताया कि फरवरी में ही सुशांत की फैमिली ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी थी कि सुशांत को रिया चक्रवर्ती से खतरा है. उन्होंने इस मामले में जरूरी कार्रवाई की भी मांग की थी.
वकील विकास सिंह ने कहा- हमने बांद्रा पुलिस को 25 फरवरी को बताया था कि सुशांत सही लोगों के साथ नहीं है. वे इस मामले में देखें कि कोई सुशांत को नुकसान ना पहुंचा सके. ये वो वक्त था जब सुशांत पूरी तरह से रिया के कंट्रोल में था. लेकिन मुंबई पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया था.
विकास ने ये भी बताया कि बिहार पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करने के इच्छुक नहीं थी. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने रिया के खिलाफ केस दर्ज किया.
वकील ने कहा- जब हमने बिहार पुलिस को अप्रोच किया तो उन्होंने कहा कि इस केस में बड़े हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं. हम सीएम नीतीश कुमार के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी अपील को आगे फॉर्वड किया, मंत्री संजय झा इस मामले से जुड़े और पुलिस को केस दर्ज करने को कहा.
विकास सिंह ने इस केस में जल्द रिया की गिरफ्तारी की मांग की है. ये भी कहा कि इस मामले की सच्चाई सामने आने के लिए रिया को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जरूरी है.
वकील का ये भी आरोप है कि रिया सुशांत को उनके परिवार से दूर कर रही थीं. वे सुशांत को उनके पिता और दूसरे परिवारवालों से बातचीत नहीं करने देती थीं.
विकास सिंह मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश हैं. उन्होंने कहा- मुंबई पुलिस इस मामले को अलग दिशा में इंवेस्टिगेट कर रही थी. वे उन लोगों के पीछे थी जो लोग इस मामले से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं.
''वे रिया चक्रवर्ती को लेकर कोई जांच नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने बिहार पुलिस को अप्रोच किया और रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग की.''
बता दें, इस केस में सीधे तौर पर रिया का नाम सामने आने के बाद हलचल तेज हो गई है. रिया को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत सिलसिलेवार ट्वीट कर रिया पर निशाना साध रही हैं.