scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 1/8

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर टीवी की दुनिया का मशहूर नाम रही हैं, जिन्हें घर घर में जाना जाता है. सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाने वाली मृणाल, जल्द ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगी. मृणाल ने ऋतिक की पत्नी का किरदार निभाया है. दुनियाभर में लोगों को अपनी फिल्म लव सोनिया से इम्प्रेस करने वाली मृणाल भारत ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा रही हैं. आइए आपको बताते हैं उनके बारे में अनजानी बातें -

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 2/8
मृणल का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उनकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. मृणाल को घर में प्यार से गोली बुलाया जाता है. मृणाल हमेशा से पढ़ाकू रही हैं. उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से अपनी बी-टेक की पढ़ाई की थी, तो वहीं TYBMM कॉलेज से साइड बाय साइड जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की.

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 3/8
साल 2012 में मृणाल ठाकुर ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. वे उस समय कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. मृणाल का पहला सीरियल मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां था. इस सीरियल में उनके हीरो एक्टर मोहित सहगल थे. इस सीरियल में उन्होंने गौरी भोसले का किरदार निभाया था. उनका पहला साल 2012 से 2014 तक चला. इसके बाद उन्होंने हर युग में आएगा अर्जुन नाम के सीरियल में एक पत्रकार का रोल निभाया था.

Advertisement
भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 4/8
मृणाल ठाकुर को सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाकर टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली. मृणाल ने लीड एक्ट्रेस सृति झा की बहन का किरदार निभाया था. खास बात ये है कि वे इस सीरियल, जो कि प्रज्ञा की शादी के बारे में है, की शूटिंग कर रही थीं तब उनकी खुद की बड़ी बहन की शादी हो गई थी. इस सीरियल को करने से पहले उन्होंने एक्टर बरुन सोबती के साथ दो फूल चार माली नाम के एक प्ले को होस्ट किया था.

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 5/8
मृणाल ठाकुर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया में भी फेमस हैं. उन्होंने अपने सीरियल कुमकुम भाग्य के को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ कई इंडोनेशियाई सीरियल्स में भी काम किया है. उन्होंने टीवी शो तुयुल एंड म्बा रिबोर्न (Tuyul & Mba Yul Reborn) में काम किया था, जिसमें उन्होंने अपना ही किरदार निभाया था. उन्होंने सीरियल नदीन में लीड रोल निभाया था, जो कि हिंदी सीरियल नागिन का इंडोनेशियाई रीमेक है.

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 6/8
मृणाल का नाम उनके को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है. माना जाता था कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने हर बार डेटिंग की खबरों को खारिज किया है और अपने को दूसरे का दोस्त बनाया है.

मृणाल ने टीवी राइटर शरद चन्द्र त्रिपाठी को डेट किया था. शरद सीरियल कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहु थी और कसौटी जिंदगी की, जैसे सीरियलों के लिए काम कर चुके हैं. इन दोनों ने नच बलिये 7 में हिस्सा लिया था. हालांकि ये जोड़ी हार गई थी.
भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 7/8
मृणाल ने फिल्मी दुनिया में मराठी फिल्म वित्ति दंदु से डेब्यू किया था. मृणाल ने दो मराठी फिल्में की हैं और ये दोनों ही फिल्में साल 2014 में रिलीज हुई थीं. इसके बाद मृणाल ने फिल्म लव सोनिया से बॉलीवुड और इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ फ्रीडा पिंटो, डेमी मोर, ऋचा चड्ढा और राजकुमार राव थे. इस फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी.
भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन
  • 8/8
अब मृणाल ठाकुर फिल्म सुपर 30 में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे जॉन अब्राहम के साथ फिल्म बाटला हाउस में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement