अपने 36वें बर्थडे पर सनी लियानीे ने लॉस एंजेलस में नया घर खरीदा है. वैसे इसे घर नहीं कहना चाहिए क्योंकि ये महल है.
गृह प्रवेश की तस्वीरों के साथ सनी ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की फोटोज भी डाली हैं. यह मशहूर जगह बेवरली हिल्स से 30 मिनट की ड्राइव पर है.
सनी के इस महलनुमा घर में 5 कमरे, स्विमिंग पूल, होम थिएटर, बड़ा बगीचा आदि हैं.
सनी के हसबैंड डैनियल का कहना है कि इन दोनों ने ऐसे घर का सपना देखा था. खास बात ये है कि सनी लियोनी के घर के मुख्य दरवाजे पर गणेश प्रतिमा लगी है.
वैसे सनी के पास एक घर और ऑफिस कैलिफॉर्निया में भी है. यहां वह अक्सर आती हैं क्योंकि उनके कई रिश्तेदार इसी एरिया में रहते हैं.
बता दें कि इतना शानदार घर खरीदने वालीं सनी लियोनी को कभी बेघर भी होना पड़ा था.
सनी लियोनी ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी, तब वह सेलीना जेटली के फ्लैट में रहती थीं.
सेलीना ने उनको अपने फ्लैट से बाहर कर दिया था. उनका कहना था कि सनी घर साफ नहीं रखतीं और गंदे तरीके से रहती हैं. तब सनी ने काफी समय मुंबई के होटलों में गुजारा था.
Pics: Instagram