scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos

जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को हाल ही में फैमिली संग मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया. सनी काम के बीच परिवार वालों को समय देना नहीं भूलती हैं और वे फैमिली संग एंजॉय करना पसंद करती हैं.
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 2/7
परिवार संग सनी के हैंग आउट की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें उनके हसबेंड डेनियल वेबर नजर आ रहे हैं. कपल के साथ निशा, नोह और असहर भी घुमाई कर रहे हैं.
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 3/7
सनी और वेबर दोनों ही बेहद केजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. सनी पिंक टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैकपैंट्स में हैं. वहीं डेनियल की बात करें तो वे ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन के केजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
Advertisement
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 4/7
सनी के तीनों बच्चे निशा, नोह और असहर की क्यूटनेस किसी से छिपी नहीं है. आउटिंग के दौरान तीनों केजुअल ड्रेस में चिल करते नजर आ रहे हैं. सनी की प्यारी बेटी निशा ब्लू फ्रॉक में नजर आईं. निशा ने कैमरे के दरफ देखते हुए वेब भी किया.
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 5/7
सनी की बेटी निशा 4 वर्ष की हो चुकी हैं. उनके चौथे जन्मदिन पर सनी ने पार्टी भी रखी थी. निशा को सनी और डेनियल ने जुलाई, 2017 में गोद लिया था.
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 6/7
सनी ने कुछ समय पहले ही बड़े धूमधाम से पती डेनियल वेबर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर पूरी फैमिली साथ में खूब मस्ती करती नजर आई थी.
जुहू में फैमिली संग घूमती नजर आईं सनी लियोनी, Photos
  • 7/7
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आती रहती हैं. साल 2019 में सनी लियोनी झूठा कहीं का और अर्जुन पटियाला में नजर आ चुकी हैं.

फोटोज- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement